ETV Bharat / state

पूर्व सीएम कमलनाथ के दौरे से पहले सियासत तेज, शिवराज के मंत्री बोले- अब आई है याद - एमपी में बाढ़

पूर्व सीएम कमलनाथ शनिवार को बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई दौरा करेंगे. कमलनाथ के हवाई दौरे को लेकर शिवराज सरकार के मंत्रियों ने बयानबाजी शुरू कर दी है.

kamalnath
कमलनाथ
author img

By

Published : Aug 7, 2021, 11:08 AM IST

ग्वालियर। एमपी में भीषण बाढ़ ने तबाही मचा दी है. सैकड़ों गांव ऐसे हैं, जहां पर दो वक्त का अनाज भी नहीं बचा है. उसे अभी भी सरकारी की ओर से मिलने वाली मदद की दरकार है, लेकिन इसी बीच ग्वालियर चंबल अंचल में बाढ़ के बहाने सियासत भी तेज हो गई है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बाद अब पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ भी शनिवार को ग्वालियर चंबल अंचल के दौरे पर रहेंगे. वह हेलीकॉप्टर से बाढ़ प्रभावित जिलों का दौरा करेंगे. उनके दौरे से पहले शिवराज सरकार के दो मंत्रियों ने सवाल खड़े किए हैं.

प्रद्युम्न सिंह तोमर और तुलसीराम सिलावट ने कमलनाथ पर साधा निशाना.

कमलनाथ के दौरे पर किये सवाल खड़े
जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट और ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कमलनाथ पर तंज कसते हुए कहा कि सरकार गांव-गांव घूम रही है. अब कमलनाथ के आने का क्या औचित्य है. उनके पास कुर्सी बची नहीं है, तो अब जनता को लुभाने के लिए यहां पर पहुंच रहे हैं. मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने भी एक बार फिर कमलनाथ के दौरे को लेकर सवालिया लहजे में पूछा कि जब कमलनाथ मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री थे, तब उन्हें क्यों ग्वालियर चंबल अंचल की याद नहीं आई. फिलहाल, ग्वालियर चंबल अंचल बाढ़ के बहाने सियासत का गढ़ बनता जा रहा है.

PM-CM की फोटो लगे बैग में गरीबों को मिलेगा मुफ्त अनाज, 11 बजे अन्नोत्सव की शुरुआत करेंगे पीएम

कमलनाथ बाढ़ प्रभावित इलाकों का करेंगे हवाई दौरा
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ शनिवार को ग्वालियर चंबल अंचल के दौरे पर रहेंगे. पूर्व सीएम कमलनाथ उन बाढ़ प्रभावित इलाकों में हवाई सर्वे करेंगे, जहां सबसे अधिक बर्बादी हुई है. कमलनाथ ग्वालियर एयरपोर्ट पर उतरेंगे. उसके बाद यहां से श्योपुर, शिवपुरी और दतिया जिले का दौरा करेंगे. इन तीनों जिलों में स्थानीय नेताओं के साथ बैठक भी करेंगे साथ ही साथ पत्रकारों से भी चर्चा करेंगे.

ग्वालियर। एमपी में भीषण बाढ़ ने तबाही मचा दी है. सैकड़ों गांव ऐसे हैं, जहां पर दो वक्त का अनाज भी नहीं बचा है. उसे अभी भी सरकारी की ओर से मिलने वाली मदद की दरकार है, लेकिन इसी बीच ग्वालियर चंबल अंचल में बाढ़ के बहाने सियासत भी तेज हो गई है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बाद अब पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ भी शनिवार को ग्वालियर चंबल अंचल के दौरे पर रहेंगे. वह हेलीकॉप्टर से बाढ़ प्रभावित जिलों का दौरा करेंगे. उनके दौरे से पहले शिवराज सरकार के दो मंत्रियों ने सवाल खड़े किए हैं.

प्रद्युम्न सिंह तोमर और तुलसीराम सिलावट ने कमलनाथ पर साधा निशाना.

कमलनाथ के दौरे पर किये सवाल खड़े
जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट और ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कमलनाथ पर तंज कसते हुए कहा कि सरकार गांव-गांव घूम रही है. अब कमलनाथ के आने का क्या औचित्य है. उनके पास कुर्सी बची नहीं है, तो अब जनता को लुभाने के लिए यहां पर पहुंच रहे हैं. मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने भी एक बार फिर कमलनाथ के दौरे को लेकर सवालिया लहजे में पूछा कि जब कमलनाथ मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री थे, तब उन्हें क्यों ग्वालियर चंबल अंचल की याद नहीं आई. फिलहाल, ग्वालियर चंबल अंचल बाढ़ के बहाने सियासत का गढ़ बनता जा रहा है.

PM-CM की फोटो लगे बैग में गरीबों को मिलेगा मुफ्त अनाज, 11 बजे अन्नोत्सव की शुरुआत करेंगे पीएम

कमलनाथ बाढ़ प्रभावित इलाकों का करेंगे हवाई दौरा
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ शनिवार को ग्वालियर चंबल अंचल के दौरे पर रहेंगे. पूर्व सीएम कमलनाथ उन बाढ़ प्रभावित इलाकों में हवाई सर्वे करेंगे, जहां सबसे अधिक बर्बादी हुई है. कमलनाथ ग्वालियर एयरपोर्ट पर उतरेंगे. उसके बाद यहां से श्योपुर, शिवपुरी और दतिया जिले का दौरा करेंगे. इन तीनों जिलों में स्थानीय नेताओं के साथ बैठक भी करेंगे साथ ही साथ पत्रकारों से भी चर्चा करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.