ग्वालियर। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ट्रांजिट विजिट पर ग्वालियर पहुंचे. सीएम शिवराज सिंह के साथ राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मौजूद थे. यहां कुछ देर ठहरने के बाद ओरछा के लिए रवाना हो गए.
ट्रांजिट विजिट पर आए सीएम शिवराज ने एयरपोर्ट पर ही प्रशासनिक अधिकारियों से मुलाकात की. सीएम शिवराज ने कहा, ऐतिहासिक नगरी ग्वालियर का विकास प्राथमिकता में है. शहर के विकास कार्य योजना में आर्थिक गतिविधियां पर्यटन और शिक्षा जैसे विषय शामिल किए जाएंगे.
केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल की बेटी की शादी में शामिल होने के लिए सीएम शिवराज सिंह चौहान और उनके साथ ज्योतिरादित्य सिंधिया ओरछा पहुंचे. भोपाल से सीधे ग्वालियर एयरपोर्ट पहुंचे और वहां से ओरछा के लिए रवाना हो गए. जिसके बाद वो लौटकर ग्वालियर आए और वहां से दिल्ली के लिए रवाना हो गए.