ग्वालियर। मध्य प्रदेश के उप चुनाव को लेकर कांग्रेस बीजेपी खुलकर चुनावी मैदान में कूद पड़े हैं. ऐसे में कांग्रेस प्रत्याशियों की घोषणा करने के मामले में आगे हैं. वहीं आज केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और सीएम शिवराज सिंह चौहान दिल्ली जा रहे हैं. कहा जा रहा है कि दिल्ली में हाईकमान के पास उपचुनाव वाली सीटों को लेकर अंतिम रूप दिया जाना है.
केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बीजेपी की प्रत्याशियों की लिस्ट को लेकर बयान दिया है. नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी कोई प्राइवेट लिमिटेड कंपनी नहीं है, पार्टी के लोग विचार कर रहे हैं और जल्द ही प्रत्याशियों की घोषणा हो जाएगी.
कांग्रेस की लिस्ट पर कहा कि कांग्रेस भी अपने पूरे प्रत्याशी घोषित नहीं कर पाई है अभी भी प्रत्याशी ढूंढ रही है और उधार ले रही है, लेकिन भाजपा विचार कर चुकी है, केवल घोषित करना बाकी है. कांग्रेस के बारे में बात करना नहीं चाहता. बीजेपी अपने कैंडिडेट घोषित करेगी और सब कार्यकर्ता मिलकर काम करेंगे.