ग्वालियर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बीते 3 दिनों से ग्वालियर-चंबल अंचल दौरे पर हैं. सीएम शिवराज के साथ केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मौजूद हैं.
इस दौरान उपचुनाव वाली सीटों पर करोड़ों रुपए के विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण कर रहे हैं. साथ ही पूर्व की कांग्रेस सरकार पर निशाना साध रहे हैं. शनिवार को ग्वालियर में शिवराज सिंह चौहान ने ग्वालियर-पूर्व विधानसभा में 125 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमि पूजन किया. वहीं ग्वालियर पूर्व विधानसभा में लोगों को पट्टे दिलाने के प्रमाण पत्र भी दिए.
सीएम शिवराज ने कांग्रेस पर जुबानी हमले करते हुए कहा कि मैडम सोनिया गांधी ने ऐसा मुख्यमंत्री बैठा दिया था, जो मध्य प्रदेश को जानता ही नहीं था. जनता को दूल्हा दिखाया कोई और दूल्हा बना दिया किसी और को.
कांग्रेस सरकार में दोनों ने मध्यप्रदेश का बंटाधार कर दिया था. आज मुरैना में दो-तीन लोगों को सिंधिया जी को काले झंडे दिखाने के लिए भेज दिया, लेकिन अब वह हवालात में हैं. कमलनाथ ने अच्छा किया कि इन काले झंडों से ज्योतिरादित्य सिंधिया की नजर उतर गई. साथ ही सीएम ने मंच से कमलनाथ को कहा कि अगर हम अपनी पर आ गए तो अच्छा नहीं होगा.