ग्वालियर। कांग्रेस विधायक मुन्नालाल गोयल के घर आयोजित शादी समारोह में सीएम कमलनाथ ग्वालियर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि मुझे इस बात की खुशी हुई कि मैं अपने एक साथी के यहां शादी में शामिल हुआ. जबकि यहां आना बहुत कठिन था क्योंकि मुझे जबलपुर भी जाना था.
वहीं जब उनसे ये सवाल पूछा गया कि दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ हुई मुलाकात में क्या चर्चा हुई तो उन्होंने बताया कि दिल्ली में प्रदेश कांग्रेस संगठन में परिवर्तन की चर्चा हुई है. साथ ही उन्होंने प्रदेश में किए गए विकास कार्यों से भी कांग्रेस अध्यक्ष को अवगत करवाया. सीएम कमलनाथ ने कहा कि सोनिया गांधी के साथ विभिन्न विषयों पर हुई चर्चा. पंचायती चुनाव, नगर पालिका चुनाव को लेकर की गई तैयारियों पर कांग्रेस अध्यक्ष को जानकारी दी. उन्होंने कहा कि दिल्ली में फिर बैठक होगी.