ग्वालियर : किसानों के समर्थन में चक्काजाम करना सीटू के नेताओं और कार्यकर्ताओं को भारी पड़ गया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई थी. सीटू कार्यकर्ताओं ने किसानों के समर्थन में चक्का जाम किया था.
फूलबाग चौराहे पर चक्काजाम
दअरसल पड़ाव थाना क्षेत्र के फूलबाग चौराहे पर कल किसान आंदोलन को लेकर सीटू पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं ने कुछ किसानों के साथ मिलकर किसानों के समर्थन में चक्का जाम किया था. जिसमें लोगों के द्वारा कोविड-19 के नियमों के उल्लंघन करने पर पुलिस ने सीटू पार्टी के नेता रामविलास गोस्वामी, अखिलेश यादव और भगवानदास सैनी के साथ-साथ 20 लोगों पर सोशल डिस्टेंसिंग न करने के मामले में मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है.