ग्वालियर। प्रभु यीशु के जन्मदिन को लेकर कार्यक्रमों (Christmas celebration in gwalior) का दौर जारी है. शहर के सेंट पॉल चर्च मुरार सेंट जॉन चर्च फालका बाजार लश्कर में निरंतर कार्यक्रम चल रहे हैं. इसमें महिला पुरुषों के अलावा बच्चे भी बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. गिरजा घरों को भव्य रूप से आकर्षक विद्युत साज-सज्जा और फूलों से सजाया जा रहा है. इस बार कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रभु यीशु का जन्मदिन आधी रात तक नहीं मनाते हुए शनिवार रात 9 बजे तक ही चर्च में मनाया जाएगा.
गोशाला में हुआ था यीशु का जन्म
प्रभु यीशु का जन्म गोशाला में हुआ था. उसे पुरातन गोशाला की भांति सांकेतिक रूप से सजाया जा रहा है. इससे पहले ईसाई समाज के युवा घर-घर जाकर क्रिसमस कैरोल गा रहे हैं. इस मौके पर ईसाई समाज के लोग अपनी तरफ से दान भी दे रहे हैं, जिसमें खाद्य पदार्थ और कपड़े आदि शामिल हैं. कुछ युवाओं ने मदर टेरेसा आश्रम जाकर मानसिक रूप से कमजोर लोगों के लिए मनोरंजन कार्यक्रम दिया.
बर्थ-डे पर काटा जाएगा बड़ा केक
संत पॉल चर्च मुरार में ईसाई समाज के बच्चे चर्च को निखारने में जुटे हैं. गुरुवार शाम को एक बड़ा केक ईसाई समाज की ओर से बेकरी में बनवाया जा रहा है, जिसे प्रसाद स्वरूप सभी में वितरित किया जाएगा. इस बार कोरोना संक्रमण (Christmas celebration timing in gwalior) को देखते हुए प्रभु यीशु का जन्मदिन आधी रात तक नहीं मनाते हुए शनिवार रात 9 बजे तक ही चर्च में मनाया जाएगा.
उसके बाद एक ही समाज के लोग एक दूसरे के घरों में जाकर मिठाई बाटेंगे और एक दूसरे को प्रभु यीशु के जन्मदिन की शुभकामनाएं देंगे. ईसाई समाज के लोग शांति और सद्भाव के लिए भी प्रभु यीशु से प्रार्थना करेंगे.