ग्वालियर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ग्वालियर एयरपोर्ट पर पहुंचे, जहां वे कुछ नेताओं से मुलाकात कर मोती महल रवाना हो गए, उनके साथ गृह और स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा, राज्य मंत्री भारत सिंह कुशवाह के साथ ही मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पाराशर भी मौजूद हैं. सीएम का स्वागत करने के लिए बीजेपी के वरिष्ठ नेता सहित तमाम अधिकारी एयरपोर्ट पर पहुंचे. सीएम ने पार्टी से नाराज चल रहे वरिष्ठ नेताओं से भी मुलाकात की.
एयरपोर्ट से सीएम शिवराज सीधे मोती महल के लिए रवाना हो गए. जहां पर सीएम शिवराज कोविड-19 और कमांड सेंटर का भी निरीक्षण करेंगे. उसके बाद जिला प्रशासन और स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ अंचल में बढ़ते कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर बैठक करेंगे. उसके बाद सीएम मुरैना जिले के लिए रवाना होंगे और क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप के साथ बैठक करेंगे.
ग्वालियर-चंबल संभाग में आगामी समय में उप चुनाव होने वाले हैं, लेकिन इस अंचल में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है, रोजाना सैकड़ों संक्रमित मरीज मिल रहे हैं.