ETV Bharat / state

'कमलनाथ रोते रहते थे 'पैसा नहीं है', लेकिन मामा के पास पैसों की कमी नहीं' - सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया

उपचुनाव के लिए बीजेपी ने ग्वालियर में कार्यालय यानी वार रूम का शुभारंभ किया. इस मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित बीजेपी के कई बड़े नेता मौजूद रहे.

BJP's war room
बीजेपी के वार रूम का शुभारंभ
author img

By

Published : Sep 25, 2020, 8:16 AM IST

Updated : Sep 25, 2020, 10:48 AM IST

ग्वालियर। मध्यप्रदेश में होने वाले उपचुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी का 'वार रूम' विधिवत ढंग से शुरू हो गया. वहीं इसके शुभारंभ अवसर पर बीजेपी कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, 'भारतीय जनता पार्टी हमारी मां है और मां अपने बेटा-बेटी से कह रही है कि, मेरे दूध की लाज रखना'. वहीं इस अवसर पर राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है कि, 'आज से ग्वालियर चम्बल के ईमान, सम्मान, विकास, प्रगति और भविष्य का संग्राम शुरू हो गया है'.

बता दें कि, मध्यप्रदेश में आगामी 28 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं. हालांकि चुनाव की तारीख का भले ही अभी तक एलान नहीं हुआ हो, लेकिन प्रमुख राजनीतिक दल, कांग्रेस और बीजेपी चुनावी मोड में जरूर आ गए हैं. इसी क्रम में बीजेपी ने गुरुवार को आकाशवाणी के सामने एक निजी होटल में अपने उपचुनाव कार्यालय यानी वार रूम का शुभारंभ किया. इस मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया, प्रदेश के संगठन महामंत्री सुहास भगत, संभागीय संगठन मंत्री आशुतोष तिवारी और प्रदेश के मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पाराशर आदि मंचासीन रहे.

शिवराज ने साधा निशाना

कमलनाथ पर सीएम ने साधा निशाना

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, चुनाव प्रत्याशी नहीं लड़ रहे हैं, यह लड़ाई भारतीय जनता पार्टी के मान, सम्मान की लड़ाई है. एक तरफ भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा है. कमलनाथ सरकार ने हमारी विचारधारा को कुचलने का प्रयास किया था, वो वचन देकर मुकरने वाली सरकार थी. सीएम ने पूर्व मुख्यमंत्री कलनाथ पर हमला बोलते हुए एक बार फिर से कहा कि, कमलनाथ ने वल्लभ भवन को दलाली का अड्डा बना दिया. भ्रष्टाचार ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए, इसलिए जरूरी था सरकार गिरे. सिंधिया और उनकी पूरी टीम ने एक क्षण में फैसला लेकर सरकार गिरा दी, मैं उनका आभारी हूं, लेकिन अब ये लड़ाई सरकार बनाए रखने की है. यह हमारी साख का सवाल है.

पढ़ें : कमलनाथ ने साधा CM शिवराज पर निशाना,'संबल योजना में अपात्रों को पहुंचाया लाभ'

शिवराज सिंह ने कहा कि, 'कमलनाथ रोते रहते थे पैसा नहीं है, लेकिन मामा के पास पैसों की कमी नहीं है'. उन्होंने कहा कि, जहां चाह होती है वहां राह निकलती है. सीएम ने कहा कि, पीएम मोदी के नेतृत्व में आत्म निर्भर भारत बनाना है, आत्म निर्भर भारत के लिए आत्म निर्भर मध्यप्रदेश बनाकर दिखाना है. उनका कहना है कि, बीजेपी नेतृत्व यह वचन देता है कि, आने वाले तीन साल में हम आत्म निर्भर मध्य प्रदेश बनाकर दे देंगे, ताकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक वैभवशाली, गौरवशाली और शक्तिशाली आत्म निर्भर भारत का निर्माण कर सकें.

सीएम शिवराज ने कार्यकर्ताओं में भरा जोश

सीएम ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय, श्यामा प्रसाद मुखर्जी, राजमाता विजयाराजे सिंधिया, कुशाभाऊ ठाकरे और अटल बिहारी वाजपेयी को नमन करते हुए कार्यक्रम में उपस्थित बीजेपी नेताओं से आह्वान किया कि, इन सभी महापुरुषों का स्मरण कर संकल्प लें कि, ग्वालियर- चम्बल संभाग की सभी 16 सीटें जीतकर भारतीय जनता पार्टी की झोली में डालेंगे. सीएम ने आगे कहा कि, जिस संकल्प को लेकर भारतीय जनसंघ की स्थापना की गई, जिससे भारतीय जनता पार्टी बनी, उस सपने को हम पूरा करेंगे.

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किया उपचुनाव जीतने का दावा

राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि, संग्राम शुरू हो गया है. यह संग्राम ईमान, सम्मान, विकास, प्रगति और ग्वालियर- चम्बल के भविष्य का संग्राम है. सिंधिया ने कहा कि, आज वार रूम का उद्घाटन हुआ है. उपचुनाव के लिए बीजेपी की पूरी तैयारी है. उन्होंने दावा किया है कि, बीजेपी उपचुनाव में 28 सीटों पर जीत हासिल करेगी. उन्होंने कहा कि, बीजेपी का एजेंडा विकास, प्रगति, किसान, नौजवान और हर इंसान है.

ग्वालियर। मध्यप्रदेश में होने वाले उपचुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी का 'वार रूम' विधिवत ढंग से शुरू हो गया. वहीं इसके शुभारंभ अवसर पर बीजेपी कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, 'भारतीय जनता पार्टी हमारी मां है और मां अपने बेटा-बेटी से कह रही है कि, मेरे दूध की लाज रखना'. वहीं इस अवसर पर राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है कि, 'आज से ग्वालियर चम्बल के ईमान, सम्मान, विकास, प्रगति और भविष्य का संग्राम शुरू हो गया है'.

बता दें कि, मध्यप्रदेश में आगामी 28 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं. हालांकि चुनाव की तारीख का भले ही अभी तक एलान नहीं हुआ हो, लेकिन प्रमुख राजनीतिक दल, कांग्रेस और बीजेपी चुनावी मोड में जरूर आ गए हैं. इसी क्रम में बीजेपी ने गुरुवार को आकाशवाणी के सामने एक निजी होटल में अपने उपचुनाव कार्यालय यानी वार रूम का शुभारंभ किया. इस मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया, प्रदेश के संगठन महामंत्री सुहास भगत, संभागीय संगठन मंत्री आशुतोष तिवारी और प्रदेश के मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पाराशर आदि मंचासीन रहे.

शिवराज ने साधा निशाना

कमलनाथ पर सीएम ने साधा निशाना

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, चुनाव प्रत्याशी नहीं लड़ रहे हैं, यह लड़ाई भारतीय जनता पार्टी के मान, सम्मान की लड़ाई है. एक तरफ भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा है. कमलनाथ सरकार ने हमारी विचारधारा को कुचलने का प्रयास किया था, वो वचन देकर मुकरने वाली सरकार थी. सीएम ने पूर्व मुख्यमंत्री कलनाथ पर हमला बोलते हुए एक बार फिर से कहा कि, कमलनाथ ने वल्लभ भवन को दलाली का अड्डा बना दिया. भ्रष्टाचार ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए, इसलिए जरूरी था सरकार गिरे. सिंधिया और उनकी पूरी टीम ने एक क्षण में फैसला लेकर सरकार गिरा दी, मैं उनका आभारी हूं, लेकिन अब ये लड़ाई सरकार बनाए रखने की है. यह हमारी साख का सवाल है.

पढ़ें : कमलनाथ ने साधा CM शिवराज पर निशाना,'संबल योजना में अपात्रों को पहुंचाया लाभ'

शिवराज सिंह ने कहा कि, 'कमलनाथ रोते रहते थे पैसा नहीं है, लेकिन मामा के पास पैसों की कमी नहीं है'. उन्होंने कहा कि, जहां चाह होती है वहां राह निकलती है. सीएम ने कहा कि, पीएम मोदी के नेतृत्व में आत्म निर्भर भारत बनाना है, आत्म निर्भर भारत के लिए आत्म निर्भर मध्यप्रदेश बनाकर दिखाना है. उनका कहना है कि, बीजेपी नेतृत्व यह वचन देता है कि, आने वाले तीन साल में हम आत्म निर्भर मध्य प्रदेश बनाकर दे देंगे, ताकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक वैभवशाली, गौरवशाली और शक्तिशाली आत्म निर्भर भारत का निर्माण कर सकें.

सीएम शिवराज ने कार्यकर्ताओं में भरा जोश

सीएम ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय, श्यामा प्रसाद मुखर्जी, राजमाता विजयाराजे सिंधिया, कुशाभाऊ ठाकरे और अटल बिहारी वाजपेयी को नमन करते हुए कार्यक्रम में उपस्थित बीजेपी नेताओं से आह्वान किया कि, इन सभी महापुरुषों का स्मरण कर संकल्प लें कि, ग्वालियर- चम्बल संभाग की सभी 16 सीटें जीतकर भारतीय जनता पार्टी की झोली में डालेंगे. सीएम ने आगे कहा कि, जिस संकल्प को लेकर भारतीय जनसंघ की स्थापना की गई, जिससे भारतीय जनता पार्टी बनी, उस सपने को हम पूरा करेंगे.

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किया उपचुनाव जीतने का दावा

राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि, संग्राम शुरू हो गया है. यह संग्राम ईमान, सम्मान, विकास, प्रगति और ग्वालियर- चम्बल के भविष्य का संग्राम है. सिंधिया ने कहा कि, आज वार रूम का उद्घाटन हुआ है. उपचुनाव के लिए बीजेपी की पूरी तैयारी है. उन्होंने दावा किया है कि, बीजेपी उपचुनाव में 28 सीटों पर जीत हासिल करेगी. उन्होंने कहा कि, बीजेपी का एजेंडा विकास, प्रगति, किसान, नौजवान और हर इंसान है.

Last Updated : Sep 25, 2020, 10:48 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.