ETV Bharat / state

कूनो अभ्यारण की सीमा छूकर फिर वापस लौटा ओबान चीता, रिहायशी इलाके में घूम रहा है बेखौफ

मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले में स्थित रविवार की सुबह कूनो अभ्यारण से भागने वाला नाबिमिया से आया ओवान नाम का चीता वन विभाग के लिए मुसीबत बन गया है. 36 घण्टे बीत जाने के बाद यह चीता कूनो अभ्यारण में वापस नहीं जा रहा है. हालांकि रविवार की शाम यह चीता कूनो अभ्यारण के एरिया में पहुंच गया था, लेकिन रात में फिर रिहायशी इलाके में पहुंच गया और उनके बाद आज दिन खेतों में देखा गया है. वन विभाग की टीम लगातर उस पर नजर बनाए हुए है.

Cheeta terror in Sheopur district
श्योपुर जिले में चीता का आतंक
author img

By

Published : Apr 3, 2023, 10:30 PM IST

श्योपुर जिले में चीता का आतंक

ग्वालियर: मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले में ओवान चीता कुआरी नदी के पास के एरिया में मौजूद है. ग्रामीणों ने नदी में पानी पीते हुआ देखा. चीता कुंवारी नदी पारकर पार्वती बड़ौदा गांव के पास देखा गया है. यह दोनों गांव तपाक से लगे हुए है. जिसके कारण ग्रामीण डरे हुए है कि कहीं चीता उनके जानवरों को शिकार न बना लें.

वन अमले की निगरानी में चीता: आरआई बद्रीप्रसाद प्रजापति ने बताया कि "मौके पर राजस्व, पुलिस और वन विभाग के करीब 100 अफसर-कर्मचारी मौजूद हैं. चीता अभी गांव से करीब एक से डेढ़ किलोमीटर दूर है. उसे बेहोश करने के लिए मांस में दवाई मिलाकर फेंका गया. चीते को वापस भेजने के लिए ट्रेंकुलाइज भी किया जा सकता है, लेकिन फिलहाल वन अमला चीते पर निगरानी रखकर उसके वापस लौटने का इंतजार कर रहा है. विजयपुर क्षेत्र के कूनों वन मंडल के एसडीओ अमित राठौर से जब इस बारे में बात की गई तो उन्होंने बताया कि चीता पूरी तरह से सुरक्षित है. वह वन अमले की निगरानी में है. चीते को स्ट्रेस नहीं हो इसलिए इंतजार किया जा रहा है कि वह खुद वापस लौट जाए.

5 महीने बाद भारत की धरती पर फिर उतरे 12 चीते, ग्वालियर एयरबेस से कूनो अभ्यारण हो रहे हैं रवाना

Nauradehi Wildlife Sanctuary में बाघ के साथ नजर आएंगे चीते, कूनो के चीतों की अगली पीढ़ी को बसाने की तैयारी

चीता कैसे गांव में मचा रहा आतंक: कूनो नेशनल पार्क से निकलकर ओबान चीता रविवार सुबह को विजयपुर के झाड़ बड़ौदा गांव के पास के इलाके में पहुंच गया था. ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग एवं वर्ल्ड लाइफ की टीम मौके पर पहुंची और ओबान चीते की सर्चिंग करना शुरू किया तो वही ओबान चीता एक ग्रामीण के खेत पर लेटा हुआ था. वन विभाग ने ओबान चीते को वहां से उठाकर कई बार ले जाने का प्रयास किया. लेकिन टीमों का प्रयास असफल रहा. काफी मशक्कत के बाद ओबान चीता अपनी मर्जी से कूनो नेशनल पार्क की ओर जाने लगा और वन विभाग की टीम पीछे पीछे मॉनिटरिंग करती हुई जा रही थी. शाम को 6 और 7 बजे के बीच ओबान चीता कूनो नेशनल पार्क में पहुंच गया था. जानकारी के अनुसार ओबान चीते ने एक गाय का शिकार भी किया था, जिसका शव इलाके के ग्रामीणों ने देखा.

श्योपुर जिले में चीता का आतंक

ग्वालियर: मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले में ओवान चीता कुआरी नदी के पास के एरिया में मौजूद है. ग्रामीणों ने नदी में पानी पीते हुआ देखा. चीता कुंवारी नदी पारकर पार्वती बड़ौदा गांव के पास देखा गया है. यह दोनों गांव तपाक से लगे हुए है. जिसके कारण ग्रामीण डरे हुए है कि कहीं चीता उनके जानवरों को शिकार न बना लें.

वन अमले की निगरानी में चीता: आरआई बद्रीप्रसाद प्रजापति ने बताया कि "मौके पर राजस्व, पुलिस और वन विभाग के करीब 100 अफसर-कर्मचारी मौजूद हैं. चीता अभी गांव से करीब एक से डेढ़ किलोमीटर दूर है. उसे बेहोश करने के लिए मांस में दवाई मिलाकर फेंका गया. चीते को वापस भेजने के लिए ट्रेंकुलाइज भी किया जा सकता है, लेकिन फिलहाल वन अमला चीते पर निगरानी रखकर उसके वापस लौटने का इंतजार कर रहा है. विजयपुर क्षेत्र के कूनों वन मंडल के एसडीओ अमित राठौर से जब इस बारे में बात की गई तो उन्होंने बताया कि चीता पूरी तरह से सुरक्षित है. वह वन अमले की निगरानी में है. चीते को स्ट्रेस नहीं हो इसलिए इंतजार किया जा रहा है कि वह खुद वापस लौट जाए.

5 महीने बाद भारत की धरती पर फिर उतरे 12 चीते, ग्वालियर एयरबेस से कूनो अभ्यारण हो रहे हैं रवाना

Nauradehi Wildlife Sanctuary में बाघ के साथ नजर आएंगे चीते, कूनो के चीतों की अगली पीढ़ी को बसाने की तैयारी

चीता कैसे गांव में मचा रहा आतंक: कूनो नेशनल पार्क से निकलकर ओबान चीता रविवार सुबह को विजयपुर के झाड़ बड़ौदा गांव के पास के इलाके में पहुंच गया था. ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग एवं वर्ल्ड लाइफ की टीम मौके पर पहुंची और ओबान चीते की सर्चिंग करना शुरू किया तो वही ओबान चीता एक ग्रामीण के खेत पर लेटा हुआ था. वन विभाग ने ओबान चीते को वहां से उठाकर कई बार ले जाने का प्रयास किया. लेकिन टीमों का प्रयास असफल रहा. काफी मशक्कत के बाद ओबान चीता अपनी मर्जी से कूनो नेशनल पार्क की ओर जाने लगा और वन विभाग की टीम पीछे पीछे मॉनिटरिंग करती हुई जा रही थी. शाम को 6 और 7 बजे के बीच ओबान चीता कूनो नेशनल पार्क में पहुंच गया था. जानकारी के अनुसार ओबान चीते ने एक गाय का शिकार भी किया था, जिसका शव इलाके के ग्रामीणों ने देखा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.