ग्वालियर। बच्ची के इलाज के लिए पाई-पाई जोड़ रहे पिता का एटीएम कार्ड बदलकर एक युवती ने उसका एकाउंट खाली कर दिया, पीड़ित ने अपने साथ हुई ठगी की शिकायत पुलिस से की है, झांसी रोड थाना क्षेत्र के गुड़ी गुढ़ा नाका पर रहने वाले राम गुलाब बरार बच्ची की दवा के लिए पैसे निकालने एटीएम पहुंचे थे, जहां एक अज्ञात युवती ने एटीएम बदलकर पांच दिनों में उसके खाते से एक लाख 8 हजार 700 रुपए निकाल ली. जब पीड़ित को मोबाइल पर ट्रांजेक्शन का संदेश मिला, तब उसे पता चला कि उसका खाता खाली हो चुका है.
ट्रांजेक्शन की पुष्टि करने वह बैंक पहुंचा. तब उसे पता चला कि उसके एटीएम के जरिए ट्रांजेक्शन किया गया है और उसके साथ ठगी की गई है. उसके बाद फरियादी ने ठगी की शिकायत थाने में दर्ज कराई है. पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर युवती की तलाश शुरू कर दी है. पीड़ित पिता का कहना है कि बच्ची के दिल में छेद था. जिसका उसने एक साल पहले भोपाल के एक अस्पताल में ऑपरेशन कराया था. उसी की दवाइयों के लिए वह पैसे जोड़ रहा था.