ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर दौरे पर कई केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता रहने वाले हैं. केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के घर आएंगे. अर्जुन मेघवाल, नरेंद्र सिंह तोमर की मां शारदा देवी को श्रद्धांजलि देंगे.
बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय भी आज ग्वालियर आएंगे. कैलाश विजयवर्गीय भी केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के घर पहुंचकर उनकी मां शारदा देवी को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. कुछ दिन पहले ही केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की मां का दिल्ली में निधन हुआ था.
केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री संजय धोत्रे भी आज ग्वालियर आएंगे. संजय धोत्रे शहर में कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे. धोत्रे IIITM और चेम्बर ऑफ कॉमर्स के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. संजय धोत्रे केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह के घर जाकर उनकी मां को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे.