ग्वालियर। शहर के सिथौली स्थित रेलवे स्प्रिंग कारखाने में सीबीआई की टीम पहुंची. 15 सदस्यीय सीबीआई टीम में रेलवे विजिलेंस के तीन अधिकारी भी शामिल हैं. सीबीआई की टीम कारखाने के सभी वरिष्ठ अधिकारियों से पूछताछ कर रही है. कारखाने के सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज भी खंगाले जा रहे हैं.
रेलवे स्प्रिंग कारखाने के मुख्य प्रबंधक मनोज कुमार ने ऑफ रिकॉर्ड बताया कि सीबीआई की टीम कारखाने में प्रीवेंटिव चेकअप के लिए आई है. उनके अनुसार कारखाने के सभी दस्तावेज उनको उपलब्ध कराए गए हैं, जिनकी बारीकी से जांच की जा रही है.
जब मीडिया ने उनसे बात करने की कोशिश की तो उन्होंने बात करने से मना कर दिया. टीम कारखाने के वरिष्ठ अधिकारियों से पूछताछ करने में जुटी है. अंदाजा लगाया जा रहा है सीबीआई की जांच के बाद कई बड़े खुलासे हो सकते हैं.