ETV Bharat / state

PMT फर्जीवाड़ा: GRMC के 68 छात्रों पर कार्रवाई के लिए CBI ने भेजा पत्र

पीएमटी फर्जीवाड़े में ग्वालियर के GRMC के 68 छात्रों को लेकर CBI ने पत्र भेजा है. CBI ने GRMC की डीन को पत्र लिखकर छात्रों पर कार्रवाई करने के संबंध में पत्र भेजा है. सीबीआई ने दिसंबर 2019 में पीएमटी फर्जीवाड़े के दूसरे आरोपी छात्रों के मामले में कोर्ट में चार्जशीट पेश कर चुका है.

GRMC Medical College, Gwalior
जीआरएमसी मेडिकल कॉलेज, ग्वालियर
author img

By

Published : Feb 27, 2020, 3:21 PM IST

ग्वालियर। गजराराजा मेडिकल कॉलेज में पढ़ाई कर रहे पीएमटी फर्जीवाड़े में शामिल 68 छात्रों पर कार्रवाई के लिए सीबीआई ने मेडिकल कॉलेज को पत्र भेजा है. इन 68 छात्रों का फैसला अब कॉलेज की हाई कमेटी तय करेगी और उसके बाद इन छात्रों का कॉलेज से निष्कासन किया जाएगा.

जीआरएमसी के छात्रों पर होगी कार्रवाई

गौरतलब है कि पीएमटी फर्जीवाड़े में इन छात्रों का नाम आने पर पुलिस की जांच के आधार पर इन छात्रों को निष्कासित कर दिया था, इसके बाद एक छात्र न्यायालय पहुंच गया था. हाईकोर्ट ने इन छात्रों को सीबीआई की स्टेटस रिपोर्ट आने तक पढ़ाई जारी करने की अनुमति दी थी और तभी से ये छात्र कॉलेज में पढ़ाई कर रहे हैं. उस समय इन छात्रों की पूरे दस्तावेज सीबीआई ने एसआईटी से ले लिए थे.

सीबीआई ने दिसंबर 2019 में पीएमटी फर्जीवाड़े के दूसरे आरोपी छात्रों के मामले में कोर्ट में चार्जशीट पेश कर चुका है और इसमें GRMC की 68 छात्र भी शामिल हैं. इसलिए CBI ने GRMC की डीन को पत्र लिखकर छात्रों पर कार्रवाई करने के संबंध में पत्र भेजा है.

इस पत्र के बाद मेडिकल कॉलेज की हाई कमेटी बैठक होगी इसके बाद इन छात्रों को कॉलेज से निष्कासित किया जाएगा. GRMC डीन डॉक्टर सरोज कोठारी का कहना है कि जल्द ही कॉलेज प्रबंधन हाई पावर कमेटी की बैठक बुलाने जा रहा है. बैठक में सीबीआई द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर यह देखा जाएगा कि कितने संदिग्ध छात्र वर्तमान कॉलेज में पढ़ाई कर रहे हैं, इसके आधार पर छात्रों पर निष्कासन की कार्रवाई की जाएगी.

ग्वालियर। गजराराजा मेडिकल कॉलेज में पढ़ाई कर रहे पीएमटी फर्जीवाड़े में शामिल 68 छात्रों पर कार्रवाई के लिए सीबीआई ने मेडिकल कॉलेज को पत्र भेजा है. इन 68 छात्रों का फैसला अब कॉलेज की हाई कमेटी तय करेगी और उसके बाद इन छात्रों का कॉलेज से निष्कासन किया जाएगा.

जीआरएमसी के छात्रों पर होगी कार्रवाई

गौरतलब है कि पीएमटी फर्जीवाड़े में इन छात्रों का नाम आने पर पुलिस की जांच के आधार पर इन छात्रों को निष्कासित कर दिया था, इसके बाद एक छात्र न्यायालय पहुंच गया था. हाईकोर्ट ने इन छात्रों को सीबीआई की स्टेटस रिपोर्ट आने तक पढ़ाई जारी करने की अनुमति दी थी और तभी से ये छात्र कॉलेज में पढ़ाई कर रहे हैं. उस समय इन छात्रों की पूरे दस्तावेज सीबीआई ने एसआईटी से ले लिए थे.

सीबीआई ने दिसंबर 2019 में पीएमटी फर्जीवाड़े के दूसरे आरोपी छात्रों के मामले में कोर्ट में चार्जशीट पेश कर चुका है और इसमें GRMC की 68 छात्र भी शामिल हैं. इसलिए CBI ने GRMC की डीन को पत्र लिखकर छात्रों पर कार्रवाई करने के संबंध में पत्र भेजा है.

इस पत्र के बाद मेडिकल कॉलेज की हाई कमेटी बैठक होगी इसके बाद इन छात्रों को कॉलेज से निष्कासित किया जाएगा. GRMC डीन डॉक्टर सरोज कोठारी का कहना है कि जल्द ही कॉलेज प्रबंधन हाई पावर कमेटी की बैठक बुलाने जा रहा है. बैठक में सीबीआई द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर यह देखा जाएगा कि कितने संदिग्ध छात्र वर्तमान कॉलेज में पढ़ाई कर रहे हैं, इसके आधार पर छात्रों पर निष्कासन की कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.