ग्वालियर। एक रिटायर्ड आईएएस अफसर (Retired IAS officer) ने फेसबुक (Facebook) पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की है. उन्होंने अपनी फेसबुक आईडी (Facebook ID) पर पोस्ट कर पीएम मोदी के खिलाफ विवादित पोस्ट डाला है. जिसमें वह पीएम मोदी की तुलना जेल में बंद आरोपी से करते हुए पीएम मोदी को झांसाराम बता रहे हैं. जिसकी शिकायत बीजेपी पार्टी के सह संयोजक ने पुलिस अधीक्षक से की है. वहीं इस मामले में एसपी ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है.
हर दिन नया रिकॉर्ड बना रहा है कोरोना, 6489 नये मामलों के साथ 37 लोगों की मौत
ग्वालियर शहर के समाधिया कॉलोनी में रहने वाले बीजेपी नेता सह संयोजक की सुबह सोशल मीडिया फेसबुक पर नजर पड़ी तो उन्होंने देखा कि एक रिटायर्ड IAS अफसर द्वारा पीएम मोदी को लेकर एक फोटो पोस्ट की, जिसमें दुष्कर्म के आरोप में जेल में बंद आरोपी के साथ तुलना कर नरेंद्र मोदी को झांसाराम बताया. बीजेपी नेता ने कहा एक रिटायर्ड आईएएस अफसर देश के प्रधानमंत्री के बारे में इस तरह की ओछी टिप्पणी करें, यह सहन करने योग्य नहीं है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के करोड़ों भारतीयों के आस्था का केंद्र है. उनके विषय में तरह की टिप्पणी किए जाना निंदनीय है. वहीं उन्होंने इसकी शिकायत ग्वालियर एसपी अमित सांघी से की है. BJP नेता की शिकायत के बाद पुलिस अधीक्षक अमित संघी ने इस मामले को क्राइम ब्रांच को सौंप दिया है. फिलहाल पुलिस इस मामले में उनके खिलाफ कार्रवाई में जुट गई है.