ETV Bharat / state

1 अगस्त से जयविलास पैलेस में शुरू होगा कार्निवाल, ग्वालियर-चंबल अंचल की कला और स्वाद का बिखरेगा जादू

author img

By

Published : Jul 23, 2021, 8:57 PM IST

ग्वालियर के जयविलास पैसेल में 1 अगस्त से शुरू होगा कार्निवाल. इसमें ग्वालियर-चंबल अंचल के टूरिज्म को प्रमोट किया जाएगा.

f
f

ग्वालियर। सिंधिया राजघराने के महाराज यानी ज्योतिरादित्य सिंधिया मोदी कैबिनेट में उड्डयन मंत्री है. अब सिंधिया पर्यटन की दृष्टि से भी मध्य प्रदेश को जोड़ने की कवायद में लगे हुए हैं. ज्योतिरादित्य सिंधिया जहां प्रदेश के शहरों के बीच फ्लाइट्स शुरू कर रहे हैं, तो वहीं उनकी पत्नी प्रियदर्शनी राजे सिंधिया ग्वालियर-चंबल संभाग के टूरिज्म को प्रमोट करने के लिए आगे आ रही है.

जय विसाल पैलेस में होगा कार्निवाल

प्रियदर्शनी राजे सिंधिया जयविलास पैलेस में एक अगस्त को कार्निवाल आयोजित कर रही है. इस कार्निवाल की थीम ग्वालियर चंबल अंचल की विलुप्त होती कला और संस्कृति पर फोकस रहेगी. इसके साथ ही ग्वालियर चंबल अंचल की कला संस्कृति और फूड पर भी फोकस रहेगा. इस कार्निवाल में आने वाले सैलानी इसका लुप्त भी उठा सकेंगे. इसका मकसद ग्वालियर-चंबल अंचल में विलुप्त होती संस्कृति को दोबारा लौटाना है.

1 अगस्त से जयविलास पैलेस में शुरू होगा कार्निवाल,

बिखरेगी चंबल अंचल की कला की खुशबू

ग्वालियर का ऐतिहासिक जयविलास पैलेस में बने संग्रहालय में 1 अगस्त से कार्निवाल का आयोजन होने वाला है. इस मौके पर ग्वालियर-चंबल अंचल की प्रतिभाओं को उभारने के लिए मंच दिया जाएगा. सिंधिया परिवार की महारानी प्रियदर्शनी राजे सिंधिया के मुताबिक कोविड-19 के चलते पूरे विश्व के साथ ही देश-प्रदेश और ग्वालियर पर भी असर पड़ा है. कोविड के बाद बेरोजगारी बढ़ गई है. ऐसे में युवाओं को मंच देने के लिए कार्निवाल का आयोजन किया जा रहा है.

खामोश छुक-छुक! मायूस चेहरे-व्यापार प्रभावित, गांव-गांव यात्री लेने जाती थी नैरोगेज ट्रेन

जयविलास पैलेस की टीम ने फैसला किया है कि कार्निवाल के समय परिसर में लगभग 35 स्टॉल लगाए जाएंगे. जिनमें ग्वालियर चंबल अंचल की कला संस्कृति और व्यंजनों पर फोकस होगा. आने वाले सैलानी खाने का लुप्त भी उठा सकेंगे. इसके अलावा कार्निवाल में अंचल की हस्तशिल्प कला के भी स्टॉल लगाए जाएंगे. कार्निवाल में आने वाले लोग जयविलास पैलेस का संग्राहलय भी घूम सकेंगे. प्रियदर्शनी राजे सिंधिया ने बताया कि उनकी टीम इसपर पिछले 6 महीनों से काम कर रही है.

ग्वालियर। सिंधिया राजघराने के महाराज यानी ज्योतिरादित्य सिंधिया मोदी कैबिनेट में उड्डयन मंत्री है. अब सिंधिया पर्यटन की दृष्टि से भी मध्य प्रदेश को जोड़ने की कवायद में लगे हुए हैं. ज्योतिरादित्य सिंधिया जहां प्रदेश के शहरों के बीच फ्लाइट्स शुरू कर रहे हैं, तो वहीं उनकी पत्नी प्रियदर्शनी राजे सिंधिया ग्वालियर-चंबल संभाग के टूरिज्म को प्रमोट करने के लिए आगे आ रही है.

जय विसाल पैलेस में होगा कार्निवाल

प्रियदर्शनी राजे सिंधिया जयविलास पैलेस में एक अगस्त को कार्निवाल आयोजित कर रही है. इस कार्निवाल की थीम ग्वालियर चंबल अंचल की विलुप्त होती कला और संस्कृति पर फोकस रहेगी. इसके साथ ही ग्वालियर चंबल अंचल की कला संस्कृति और फूड पर भी फोकस रहेगा. इस कार्निवाल में आने वाले सैलानी इसका लुप्त भी उठा सकेंगे. इसका मकसद ग्वालियर-चंबल अंचल में विलुप्त होती संस्कृति को दोबारा लौटाना है.

1 अगस्त से जयविलास पैलेस में शुरू होगा कार्निवाल,

बिखरेगी चंबल अंचल की कला की खुशबू

ग्वालियर का ऐतिहासिक जयविलास पैलेस में बने संग्रहालय में 1 अगस्त से कार्निवाल का आयोजन होने वाला है. इस मौके पर ग्वालियर-चंबल अंचल की प्रतिभाओं को उभारने के लिए मंच दिया जाएगा. सिंधिया परिवार की महारानी प्रियदर्शनी राजे सिंधिया के मुताबिक कोविड-19 के चलते पूरे विश्व के साथ ही देश-प्रदेश और ग्वालियर पर भी असर पड़ा है. कोविड के बाद बेरोजगारी बढ़ गई है. ऐसे में युवाओं को मंच देने के लिए कार्निवाल का आयोजन किया जा रहा है.

खामोश छुक-छुक! मायूस चेहरे-व्यापार प्रभावित, गांव-गांव यात्री लेने जाती थी नैरोगेज ट्रेन

जयविलास पैलेस की टीम ने फैसला किया है कि कार्निवाल के समय परिसर में लगभग 35 स्टॉल लगाए जाएंगे. जिनमें ग्वालियर चंबल अंचल की कला संस्कृति और व्यंजनों पर फोकस होगा. आने वाले सैलानी खाने का लुप्त भी उठा सकेंगे. इसके अलावा कार्निवाल में अंचल की हस्तशिल्प कला के भी स्टॉल लगाए जाएंगे. कार्निवाल में आने वाले लोग जयविलास पैलेस का संग्राहलय भी घूम सकेंगे. प्रियदर्शनी राजे सिंधिया ने बताया कि उनकी टीम इसपर पिछले 6 महीनों से काम कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.