ग्वालियर। हैदराबाद में महिला डॉक्टर की रेप के बाद हत्या के मामले ने पूरे देश को हिला कर रख दिया. हैदराबाद की घटना के बाद ग्वालियर के कुछ युवाओं ने महिलाओं की मदद का जिम्मा उठाया और सोशल मीडिया का सहारा लेकर एक मुहिम छेड़ दी है. क्या है यह मुहिम और कैसे काम करेगी. इस वीडियो के जरिए समझिए.
ग्वालियर के युवाओं की इस टीम ने सोशल मीडिया पर अपना नंबर शेयर किया है. जिसकी मदद से सुनसान इलाकों में फंसने वाली लड़कियों को तत्काल मदद मिलेगी. मुहिम का गलत फायदा न उठाया जाए इसके लिए युवाओं की टीम पुलिस से वैरिफिकेशन कराने वाली है. ताकि टीम के सदस्य पुलिस की नजर में रहेंगे और हर घटना की सूचना पुलिस को देंगे.
पिछले दिनों महिला अपराध की जो घटनाएं सामने आई हैं. उन घटनाओं को एक वीडियो जरिए बताया और सुनसान इलाके में फंसी लड़की को सुरक्षित घर तक पहुंचाया. जिसके बाद लड़की ने टीम का धन्यवाद किया और इस मुहिम की तारीफ भी की.
ग्वालियर जोन के आईजी राजा बाबू ने भी इस मुमिम को सराहा है. आईजी राजाबाबू कहना है कि इन युवाओं की टीम का बाकायदा वेरिफिकेशन भी कराया जाएगा. युवाओं की यह टीम 24 घंटे मदद के लिए तैयार रहती है. इस अभियान के शुरू होने पर ग्वालियर की लड़कियों में खुश का माहौल है. क्योंकि उन्हें सुनसान इलाकों से निकलने में अक्सर डर सताता रहता है. यही वजह है कि इस मुहिम की शहर की लड़कियों ने भी तारीफ की है.