ग्वालियर। व्यापार मेला प्राधिकरण अगले साल से दुकानों के आवंटन के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी में है, जिसका अभी से विरोध शुरू हो गया है. इस विरोध को उस समय हवा मिल गई, जब मेला दुकानदारों के प्रतिनिधि मंडल और प्राधिकरण अध्यक्ष के बीच विवाद हो गया. गुस्साए कारोबारियों ने अपनी दुकानें बंद कर दी और धरने पर बैठ गए.
स्थानीय अखबारों में अगले साल से दुकानों का आवंटन ऑनलाइन करने के बारे में छपा था, जिसको लेकर मेला कारोबारी प्राधिकरण कार्यालय पहुंच गए, उन्होंने व्यापार मेला प्राधिकरण के अध्यक्ष प्रशांत गंगवाल से नाराजगी जताई. इस बीच दोनों पक्षों में तू-तू, मै-मै हो गई. व्यापारियों ने आरोप लगाया कि एक कारोबारी के साथ अध्यक्ष ने गाली-गलौच व पिटाई की है. कारोबारी का कहना है कि जो लोग तीन-चार दशक से मेले में अपनी दुकानें लगाते आ रहे हैं. उनको ऑनलाइन नहीं किया जाए.