ग्वालियर। जिले में बीएसएनएल कर्मचारियों ने सोमवार को एक दिवसीय भूख हड़ताल की. उन्होंने केंद्र सरकार पर उनके साथ सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाया है. कर्मचारियों का आरोप है कि केंद्र सरकार ने अक्टूबर में उन्हें 70000 करोड़ का पैकेज देने का वादा किया था, लेकिन 4 महीने बीत जाने के बाद भी वादा पूरा नहीं किया गया.
कर्मचारियों का कहना है कि कुछ कर्मचारियों का अनावश्यक रूप से ट्रांसफर किया जा रहा है. साथ ही जिन कर्मचारियों ने पिछले दिनों वीआरएस लिया था, उन्हें भुगतान भी नहीं किया जा रहा है. इसके अलावा कॉन्ट्रैक्ट बेस पर रखे गए कर्मचारियों को कई महीनों से वेतन नहीं मिला है.
वहीं बीएसएनएल को अभी तक 4G स्पेक्ट्रम नहीं मिला है, जिससे प्रतिस्पर्धा के युग में BSNLका पिछड़ना तय है, जिले में पिछले दिनों डेढ़ सौ से ज्यादा कर्मचारियों ने केंद्र सरकार के असहयोग के चलते सामूहिक रूप से वीआरएस लिया था.