ग्वालियर। शहर की खेड़ापति इलाके में 7 नन्हे डॉगी को बेहरमी से मारने की घटना सामने आई है. खेड़ापति कॉलोनी के लोग जब सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले तो 7 पिल्ले मृत हालत में पड़े हुए मिले और बताया जा रहा है इन सभी नन्हे पिल्लों को जहर देकर मारा गया है. सूचना मिलने के बाद शहर के पशु प्रेमी एकजुट होकर पड़ाव थाने में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू हो गई है.
शिवपुरी में मरा मिला काला हिरण, ग्रामीण बोले तेदुएं ने किया हमला, रेंजर बोले- लकड़बग्घा ने मारा
पशु प्रेमी नाराज: पड़ाव थाना इलाके की खेड़ापति इलाके में पिल्ले चहल पहल करते थे लेकिन बुधवार की सुबह जब मॉर्निंग वॉक के लिए लोग निकले तो एक ही जगह 7 पिल्ले मृत अवस्था में पड़े थे. साथ ही इन नन्हे पिल्लों के बगल से ब्रेड भी पड़ी हुई थी. इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि इन सभी मृत पिल्लों को ब्रेड में जहर देकर मारा गया है. इसकी सूचना पुलिस को दी गई और मौके पर पुलिस पहुंची और उसके बाद सभी पिल्लों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. सूचना जब एनिमल प्रेमियों को लगी तो उसके बाद एकत्रित हुए और उन्होंने जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़ने की चेतावनी दी है.
MP Shivpuri काले हिरण के शिकार से गांवों में दहशत, तेंदुए के घूमने की आशंका
लोगों में आक्रोश: इस घटना के बाद पूरा शहर आक्रोशित है लोगों का कहना है कि जल्द से जल्द दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए. गौरतलब है कि इससे पहले भी शहर में नन्हे डॉगी की हत्या की गई थी उन्हें हथौड़ी से पीट-पीटकर मार डाला था. उसके बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया था. इसके बाद यह दूसरी घटना सभी को व्यथित करने वाली है. मामले का इसका खुलासा करने के लिए पुलिस जांच में जुटी है साथ ही इस मामले में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. आसपास के इलाकों में सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं और जानकारी जुटाई जा रही है कि इसके पीछे का कारण क्या है.