ग्वालियर। कांग्रेस का पूर्व प्रदेश प्रवक्ता ऋषभ भदौरिया 2 जून को पत्नी भावना की अपने घर में ही हत्या कर फरार हो गया था. उसको पकड़ने के लिए पुलिस की कई टीमें जुटी थीं. पुलिस को इनपुट मिला था कि वह मैनपुरी उत्तर प्रदेश के बेवर में छिपा है. पिन पॉइंट सूचना के आधार पर पुलिस ने जाकर ऋषभ भदौरिया को गिरफ्तार कर लिया.,
पत्नी पर तीन गोलियां चलाई थीं : गिरफ़्तारी की पुष्टि एडिशनल एसपी क्राइम राजेश दंडोतिया ने की है. बता दें कि बीती 2 जून को देर रात करीब 2 बजे पत्नी भावना से विवाद होने के बाद ऋषभ ने उस पर पर तीन गोलियां चलाईं. जिसमें से एक गोली पत्नी भावना के दाएं गाल से होती हुई सिर में धंस गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना के समय छह साल का मासूम बेटा और आठ साल की मासूम बेटी भी वहीं मौजूद थे.
Gwalior crime News : ग्वालियर के पास बिजौली में नर कंकाल मिला, हत्या करके युवक का शव फेंकने की आशंका
आरोपी को पत्नी पर शक था : बताया जाता है कि ऋषभ भदौरिया को अपनी पत्नी पर शक था. पत्नी के मोबाइल को लेकर भी दोनों में विवाद होता था. ऋषभ आपराधिक प्रवृति का है. उस पर हत्या, हत्या का प्रयास, लूट, अवैध हथियार रखने जैसे मामले पुलिस थानों में दर्ज हैं. ऋषभ भदौरिया 2001 में हुई अपनी बहन की हत्या में भी आरोपी है. 2 अप्रैल 2020 की हिंसा में भी ऋषभ पर मामले दर्ज हैं. (Accused Congress leader Rishabh Bhadauria arrest) (Rishabh Bhadauria arrested murder his wife)