ग्वालियर। जिले में एक युवती से ब्लैकमेलिंग का मामला सामने आया है. एक युवती को लंबे अरसे से ब्लैकमेल कर रहे युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया है. इस युवक ने धमकाकर युवती का ATM भी हथिया लिया था और उसके माता-पिता के जेवर भी बिकवा दिए थे. पुलिस अब सरगर्मी से आरोपी राजा सावंत की तलाश कर रही है. जनकगंज क्षेत्र में रहने वाली एक युवती की राजा सावंत नामक युवक से दोस्ती थी.
युवक ने एक दिन कट्टे की नोक पर युवती को धमकाया और उससे उसका एटीएम ले लिया. इसके बाद युवती के परिवार को जान से मारने की धमकी देकर आरोपी युवती को लंबे अरसे से ब्लैकमेल कर रहा था. यहां तक कि उसने अपने घर से जेवर चुराकर आरोपी राजा सावंत को थमा दिए थे. आखिरकार परेशान होकर युवती ने अपने घरवालों को पूरी बात बताई और परिजनों के सात राजा सावंत के खिलाफ मामला दर्ज कराया.
पुलिस के मुताबिक राजा सावंत युवती के ATM से अब तक दो लाख से ज्यादा रुपए निकाल चुका है. वहीं युवती के परिजनों के कुछ गहने भी आरोपी के पास रखे हुए हैं, जिन्हें युवक ने बेचने की कोशिश की है. फिलहाल राजा फरार है और पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर दी है.