ग्वालियर। मध्यप्रदेश में विधानसभा उपचुनाव को लेकर प्रदेश की सियासत गरमाई हुई, दोनों प्रमुख पार्टी बीजेपी और कांग्रेस में दल बदल का सिलसिला जारी है. बीजेपी के बाद अब ग्वालियर- चंबल अंचल से बीजेपी से कांग्रेस में जाने का सिलसिला शुरू हो गया है. इसी क्रम में मुरैना जिले की बीजेपी के युवा मोर्चा और किसान मोर्चे की सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस की सदस्यता ली है.
बता दे कि, इन सभी कार्यकर्ताओं को ये सदस्यता मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष रामनिवास रावत ने दिलाई है. इसके साथ ही प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रावत ने कहा है कि, 'इस समय कांग्रेस पार्टी से प्रभावित होकर ज्यादा से ज्यादा युवा शामिल हो रहे हैं'.
वहीं किसान मोर्चा नेता का कहना है कि, 'बीजेपी पार्टी अब जन और धन की पार्टी हो चुकी है. वह लोकतंत्र की हत्या कर रही है. इन 15 महीनों में कमलनाथ सरकार ने किसानों का कर्जा माफ किया है', उन्होंने शिवराज सरकार पर आरोप लगाया है कि, 15 साल में भी किसानों का कर्जा माफ नहीं किया है.