ग्वालियर। मध्यप्रदेश उपचुनाव को लेकर प्रदेश की सियासत गरमाई हुई है और जैसे-जैसे उपचुनाव नजदीक आते जा रहे हैं, वैसे-वैसे बीजेपी अपनी रणनीति बनाने के लिए लगातार पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करने में लगी हुई है.
उपचुनाव को लेकर तीन दिवसीय बैठक ग्वालियर में की जा रही है. यह बैठक ग्वालियर विधानसभा की चुनाव समिति एवं कोर कमेटी और प्रबंधन समिति की बैठक है, जिसमें मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह और ग्वालियर पूर्व विधानसभा के प्रभारी पूर्व मंत्री गौरीशंकर बिसेन के साथ-साथ बीजेपी के तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे.
इस बैठक का मूल उद्देश्य है कि आगामी उपचुनाव में किस तरीके से पार्टी के कार्यकर्ताओं को अपनी जिम्मेदारी निभाना है. इसके साथ ही हर पोलिंग बूथ पर कार्यकर्ता अपनी जिम्मेदारी को ईमानदारी से निभाएं इसको लेकर बैठक की जा रही है, ग्वालियर पूर्व विधानसभा से बीजेपी के संभावित प्रत्याशी मुन्ना लाल गोयल का कहना है कि बैठक पोलिंग बूथ को मजबूत करने के लिए की जा रही है इस बैठक में सभी मोर्चा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद हैं. हर पोलिंग बूथ पर 20 - 20 कार्यकर्ताओं की नियुक्त किया जा रहा है.