ग्वालियर। शहर में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की प्रेस कॉन्फ्रेंस पर बीजेपी ने सवाल उठाए हैं. बीजेपी के प्रदेश मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पाराशर ने कहा है कि कमलनाथ जनता के साथ क्रूर मजाक कर रहे हैं. उन्होंने ग्वालियर चंबल क्षेत्र में कदम रखते हुए कहा था कि वे सारे सवालों का जवाब देंगे. लेकिन आज जैसे ही प्रेस वार्ता में पत्रकारों ने उनसे सवाल पूछे तो वे उठ कर चल दिए. किसानों की कर्ज माफी को लेकर कमलनाथ ने कहा कि उनकी सरकार ने 26 लाख किसानों का कर्जा माफ किया. लेकिन ये नहीं बताया कि कितना पैसा दिया गया.
बीजेपी नेता ने कहा कि इस समय मध्यप्रदेश के किसानों पर 56 हजार करोड़ का कर्ज है. कमलनाथ ने मुख्यमंत्री बनने से पहले ही को किसानों का 2 लाख तक का कर्ज माफ करने की बात कही थी. लेकिन आज वे पात्र-अपात्र की बात कर रहे हैं. वे खुद ये स्वीकार कर रहे हैं कि सिर्फ 50 हजार रुपए तक का कर्ज माफ हुआ है. यानी 2 लाख रुपए तक का कर्ज माफ नहीं हुआ. कमलनाथ को कर्जमाफी की राशि का भी खुलासा करना चाहिए.
बीजेपी मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पाराशर ने कमलनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि ग्वालियर में आकर उन्होंने ये नहीं बताया कि बेरोजगार युवाओं को 4000 भत्ता दिया या नहीं. कमलनाथ सच नहीं बोल रहे हैं. उन्होंने ग्वालियर चंबल अंचल के सभी प्रोजेक्टों को रोक दिया था. कई योजनाएं ऐसी थी जो बंद कर दी गईं. अपनी कुंठा के कारण इस बुजुर्ग नेता ने ग्वालियर की जनता के साथ पाप किया है.