ग्वालियर। जैसे-जैसे उपचुनाव की तारीख नजदीक आती जा रही है, वैसे ही ग्वालियर चंबल-अंचल में बीजेपी हुंकार भर रही है. शुक्रवार को ग्वालियर में बीजेपी मेगा रोड शो का आयोजन कर रही है, जिसमें बीजेपी के सभी दिग्गज नेता मौजूद रहने वाले हैं. इस मेगा रोड शो में सीएम शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया, पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती सहित बीजेपी के तमाम बड़े नेता मौजूद रहेंगे.
जानकारी के मुताबिक इस मेगा रैली का आयोजन शाम 4 बजे से ग्वालियर पूर्व विधानसभा में शुरू होगा, जहां से अलग-अलग मार्गों से होकर इंदरगंज चौराहे पर समाप्त होगा. इस रोड शो के दौरान नेताओं का जगह-जगह स्वागत किया जाएगा. उसके बाद दूसरा रोड शो ग्वालियर विधानसभा में शुरू होगा. रोड शो के दौरान बीजेपी के सभी बड़े दिग्गज नेता कार्यकर्ता मंडल अध्यक्ष सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे.
ये भी पढ़ें-'लॉ' एंड 'ऑर्डर' का उद्योग चलाते थे कमलनाथ और दिग्विजय: कैलाश विजयवर्गीय
हाईकोर्ट ने लगाई थी रोक
हाईकोर्ट की ग्वालियर बेंच ने कोरोना काल में राजनीतिक सभाओं के आयोजन पर रोक लगाने का आदेश दिया था, जिसके बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सभाएं रद्द हो गई थीं. हाईकोर्ट के इस फैसले को सीएम शिवराज ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देने की बात कही थी. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर लिखा था कि, 'मैं इस फैसले का सम्मान करता हूं, लेकिन इस फैसले के संबंध में हम माननीय सर्वोच्च न्यायालय जा रहे हैं. एक असमंजस की स्थिति बन गई है, मध्यप्रदेश के एक हिस्से में सभाएं हो सकती हैं और दूसरे हिस्से में नहीं हो सकती. मुझे पूरा विश्वास है कि सर्वोच्च न्यायालय में हमें न्याय मिलेगा'. इस निर्देश के बाद ग्वालियर में बीजेपी अब मेगा रोड करने की तैयारी में हैं, विपक्ष इस पर कितने सवाल उठाता है ये देखना होगा. इस मेगा रोड शो में सीएम शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया, पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती सहित बीजेपी के तमाम बड़े नेता मौजूद रहने वाले हैं.