ग्वालियर। बीजेपी की लीगल सेल ने ग्वालियर कलेक्ट्रेट में आयोजित सिंधिया की सरकारी अधिकारियों के साथ बैठक की शिकायत की है. बीजेपी लीगल सेल के अधिवक्ता अवधेश तोमर का कहना है कि उन्होंने इस बात की राज्यपाल और मुख्य सचिव से भी शिकायत की है.
बीजेपी लीगल सेल के अधिवक्ता अवधेश तोमर के जरिए भेजी गई शिकायत में यह जानकारी मांगी गई है कि किस हैसियत से ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सरकारी दफ्तर में बैठक ली और इसकी अध्यक्षता की. बीजेपी ने सिंधिया द्वारा ली गई पिछली दो सरकारी बैठकों की जानकारी आरटीआई के तहत भी मांगी है.
बीजेपी का कहना है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा अधिकारियों की ली गई बैठक नियम विरूद्ध है. जबकि वो न किसी संवैधानिक पद पर हैं. बावजूद इसके उन्होंने न सिर्फ अधिकारियों की बैठक ली बल्कि अध्यक्षता भी की. गौरतलब है कि बुधवार को ग्वालियर आए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कलेक्ट्रेट में बैठक लेकर अध्यक्षता की थी. जिसमें कैबिनेट मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, इमरती देवी के साथ ही कांग्रेसी विधायक, कलेक्टर और अन्य सरकारी अधिकारी शामिल हुए थे.