ETV Bharat / state

चंबल अंचल में चल गया सिंधिया फैक्टर, एक सीट पर BSP उम्मीदवार आगे

मध्य प्रदेश उपचुनाव के रुझान आने चालू हो गए हैं, जिसमें सिंधिया के साख बचती हुई नजर आ रही है, हलांकि मुरैना में बीजेपी और कांग्रेस को झटका देते हुए बीएसपी बढ़त बनाए हुए है.

Madhya Pradesh by-election 2020
मध्य प्रदेश उपचुनाव
author img

By

Published : Nov 10, 2020, 1:39 PM IST

ग्वालियर। मध्य प्रदेश उपचुनाव के रुझान आना चालू हो गए हैं, जिसमें सिंधिया के साख बचती हुई नजर आ रही है, हलांकि मुरैना में बीजेपी और कांग्रेस को झटका देते हुए बीएसपी बढ़त बनाए हुए है. वहीं कांग्रेस दिमनी, करैरा, मेहगांव, सुमावली में बढ़त बनाए हुए है. कुल मिलाकर दोपहर एक बजे तक के चुनाव परिणामों में ग्वालियर चंबल अंचल की 16 में से 4 कांग्रेस, 1 बीएसपी को 11 बीजेपी के खाते में जाती नजर आ रही हैं.

ग्वालियर- चंबल अंचल की 16 सीटों का हाल

  • अंबाह से बीजेपी के सूबेदार सिंह रजौधा आगे चल रहे हैं, तीसरे राउंड तक की वोटिंग में वे कांग्रेस के पंकज उपाध्याय से लगभग दो हजार मतों से आगे चल रहे हैं.
  • अशोकनगर में बीजेपी छठवें राउंड की काउंटिंग तक बढ़त बनाए हुए है, यहां कांग्रेस प्रत्याशी आशा दोहरे बाजेपी के जजपाल सिंह "जज्जी" से करीब 5 हजार वोट से पीछे हैं.
  • बमोरी की बात की जाए तो, बीजेपी के महेन्द्र सिंह सिसोदिया (संजू भैया) अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कन्हैयालाल रामेश्वर अग्रवाल से लगभग 9 हजार मतों के अंतर से बढ़त बनाए हुए हैं.
  • भांडेर में कांग्रेस के फूलसिंह बरैया, बीजेपी के रक्षा संतराम सरौंनियां को कड़ी टकक्कर दे रहे हैं, 5वें राउंड तक की काउंटिंग में दोनों के मतों में अंतर महज कुछ सौ वोटों का है.
  • चुनाव प्रचार के दौरान से ही हाई प्रोफाइल सीट डबरा में इमरती देवी बढ़त बनाए हुए हैं. वो कांग्रेस के सुरेश राजे से तीसरे राउंड तक की काउंटिंग में लगभग दो हजार मतों से आगे हैं.
  • दिमनी में कांग्रेस के रविन्द्र सिंह तोमर बीजेपी के गिर्राज डण्डौतिया को पछाड़ते हुए बढ़त बनाए हुए हैं. चौथे राउंड तक की मतगणना में रविन्द्र सिंह तोमर, गिर्राज डण्डौतिया से करीब 5 हजार मतों से आगे हैं.
  • गोहद में चौथे राउंड तक की मतगणना तक कांग्रस के मेवाराम जाटव बीजेपी के रणवीर जाटव से लगभग तीन हजार मतों से आगे हैं, माना जा रहा है, ये बढ़त बरकरार रही तो कांग्रेस यहां जीत हासिल कर सकती है.
  • ग्वालियर विधानसभा सीट से तीसरे राउंड तक की गिनती में बीजेपी के प्रद्युम्न सिंह तोमर कांग्रेस के सुनील शर्मा से तीन हजार मतों से आगे चल रहे हैं.
  • ग्वालियर ईस्ट की बात की जाए तो, यहां भी कांग्रेस के डॉ. सतीश सिकरवार बीजेपी के मुन्नालाल गोयल (मुन्ना भैया) को कड़ी टक्कर दे रहे हैं. ग्वालियर ईस्ट में चैथे राउंड तक की मतगणना में सतीश सिकरवार दो हजार वोटों से पीछे हैं.
  • जौरा बीजेपी के सूबेदार सिंह रजौधा कांग्रेस के पंकज उपाध्याय से 6 हजार मतों से आगे हैं. वहीं चौथे राउंड तक की गिनती में यहां बीएसपी के सोनेराम कुशवाह भी टक्कर में आने को तैयार हैं, छठवें राउंड की गिनती तक बीएसपी के सोनेराम कुशवाह को लगभग 5 हजार वोट मिल चुके हैं.
  • करैरा में कांग्रेस के प्रागीलाल जाटव बीजेपी के जसमंत जाटव से लगभग चार हजार मतों से आगे हैं. यहां तीसरे राउंड की काउंटिंग में कोई तीसरा प्रतिद्वंदी सामने नहीं आया है.
  • मेहगांव में कांग्रेस के हेमन्‍त कटारे बीजेपी के ओपीएस भदौरिया से दो सौ वोट से आगे हैं और कड़ी टक्कर दे रहे हैं. यहां बीसपी के योगेश मेघसिंह नरवरिया भी कड़ी टक्कर दे रहे हैं. चौथे राउंंड तक की गिनती में वो कांग्रेस और बीजेपी से महज दो हजार वोट से पीछे हैं.
  • मुरैना में कांग्रेस और बीजेपी के पीछे करते हुए बीएसपी के रामप्रकाश राजौरिया नंबर एक में चल रहे हैं. यहां बीजेपी तीसरे नंबर पर खिसक गई है. जिस कारण बीजेपी के रघुराज सिंह कंसाना को कांग्रेस के राकेश मावई के साथ साथ बीएसपी के रामप्रकाश राजौरिया से भी आगे निकना है.
  • मुंगावली में बीजेपी के बृजेन्‍द्र सिंह यादव कांग्रेस के कन्हईराम लोधी से 5वें राउंड तक 12 हजार मतों से आगे हैं.
  • पोहरी में बीजेपी के सुरेश धाकड़ राठखेड़ा को कांग्रेस और बीएसपी दोनों ही टक्कर गदे रहे हैं. यहां सुरेश धाकड़ कांग्रेस के हरी वल्‍लभ शुक्‍ला से 1 हजार तो बीएसपी के केलाश कुशवाह से लगभग 2 हजार मतों से आगे है. अगले कुछ राउंड में बीएसपी कांग्रेस को पीछे कर बीजेपी को मुकाबला दे सकती है.
  • सुमावली में कांग्रेस के अजबसिंह कुशवाह बीजेपी से बड़े मत के अंतर से बढ़त बनाए हुए हैं. छठवें राउंड तक की काउंटिंग में अजबसिंह कुशवाह बीजेपी के एदल सिंह कंसाना से 10 हजार मतों से आगे हैं.

बच जाएगी सिंधिया की साख

ग्वालियर चंबल अंचल में अभी तक हुई गिनती के आधार पर सिंधिया की साख बचती नजर आ रही है, लेकिन 28 सीटे जीतने का दावा करने वाले सिंधिया के इलाके की 16 सीटों में से बीजेपी 5 सीट हारती नजर आ रही है, वहीं एक सीट पर कड़ी टक्कर मिल रही है.

ग्वालियर चंबल अंचल में कहा कितना हुआ है मतदान ?

अंबाह- 54.30 फीसदी, अशोकनगर- 76.02फीसदी, बमोरी- 78.84 फीसदी, भांडेर- 72.59 फीसदी, डबरा- 66.68 फीसदी, दिमनी- 61.06 फीसदी, गोहद- 54.42 फीसदी, ग्वालियर- 56.15 फीसदी, ग्वालियर ईस्ट- 48.15 फीसदी, जौरा- 69.00 फीसदी, करैरा- 73.68 फीसदी, मेहगांव- 61.18 फीसदी, मुरैना- 59.17 फीसदी, मुंगावली- 77.17 फीसदी, पोहरी- 76.02 फीसदी और सुमावली- 63.04 फीसदी वोटिंग हुई है.

ग्वालियर। मध्य प्रदेश उपचुनाव के रुझान आना चालू हो गए हैं, जिसमें सिंधिया के साख बचती हुई नजर आ रही है, हलांकि मुरैना में बीजेपी और कांग्रेस को झटका देते हुए बीएसपी बढ़त बनाए हुए है. वहीं कांग्रेस दिमनी, करैरा, मेहगांव, सुमावली में बढ़त बनाए हुए है. कुल मिलाकर दोपहर एक बजे तक के चुनाव परिणामों में ग्वालियर चंबल अंचल की 16 में से 4 कांग्रेस, 1 बीएसपी को 11 बीजेपी के खाते में जाती नजर आ रही हैं.

ग्वालियर- चंबल अंचल की 16 सीटों का हाल

  • अंबाह से बीजेपी के सूबेदार सिंह रजौधा आगे चल रहे हैं, तीसरे राउंड तक की वोटिंग में वे कांग्रेस के पंकज उपाध्याय से लगभग दो हजार मतों से आगे चल रहे हैं.
  • अशोकनगर में बीजेपी छठवें राउंड की काउंटिंग तक बढ़त बनाए हुए है, यहां कांग्रेस प्रत्याशी आशा दोहरे बाजेपी के जजपाल सिंह "जज्जी" से करीब 5 हजार वोट से पीछे हैं.
  • बमोरी की बात की जाए तो, बीजेपी के महेन्द्र सिंह सिसोदिया (संजू भैया) अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कन्हैयालाल रामेश्वर अग्रवाल से लगभग 9 हजार मतों के अंतर से बढ़त बनाए हुए हैं.
  • भांडेर में कांग्रेस के फूलसिंह बरैया, बीजेपी के रक्षा संतराम सरौंनियां को कड़ी टकक्कर दे रहे हैं, 5वें राउंड तक की काउंटिंग में दोनों के मतों में अंतर महज कुछ सौ वोटों का है.
  • चुनाव प्रचार के दौरान से ही हाई प्रोफाइल सीट डबरा में इमरती देवी बढ़त बनाए हुए हैं. वो कांग्रेस के सुरेश राजे से तीसरे राउंड तक की काउंटिंग में लगभग दो हजार मतों से आगे हैं.
  • दिमनी में कांग्रेस के रविन्द्र सिंह तोमर बीजेपी के गिर्राज डण्डौतिया को पछाड़ते हुए बढ़त बनाए हुए हैं. चौथे राउंड तक की मतगणना में रविन्द्र सिंह तोमर, गिर्राज डण्डौतिया से करीब 5 हजार मतों से आगे हैं.
  • गोहद में चौथे राउंड तक की मतगणना तक कांग्रस के मेवाराम जाटव बीजेपी के रणवीर जाटव से लगभग तीन हजार मतों से आगे हैं, माना जा रहा है, ये बढ़त बरकरार रही तो कांग्रेस यहां जीत हासिल कर सकती है.
  • ग्वालियर विधानसभा सीट से तीसरे राउंड तक की गिनती में बीजेपी के प्रद्युम्न सिंह तोमर कांग्रेस के सुनील शर्मा से तीन हजार मतों से आगे चल रहे हैं.
  • ग्वालियर ईस्ट की बात की जाए तो, यहां भी कांग्रेस के डॉ. सतीश सिकरवार बीजेपी के मुन्नालाल गोयल (मुन्ना भैया) को कड़ी टक्कर दे रहे हैं. ग्वालियर ईस्ट में चैथे राउंड तक की मतगणना में सतीश सिकरवार दो हजार वोटों से पीछे हैं.
  • जौरा बीजेपी के सूबेदार सिंह रजौधा कांग्रेस के पंकज उपाध्याय से 6 हजार मतों से आगे हैं. वहीं चौथे राउंड तक की गिनती में यहां बीएसपी के सोनेराम कुशवाह भी टक्कर में आने को तैयार हैं, छठवें राउंड की गिनती तक बीएसपी के सोनेराम कुशवाह को लगभग 5 हजार वोट मिल चुके हैं.
  • करैरा में कांग्रेस के प्रागीलाल जाटव बीजेपी के जसमंत जाटव से लगभग चार हजार मतों से आगे हैं. यहां तीसरे राउंड की काउंटिंग में कोई तीसरा प्रतिद्वंदी सामने नहीं आया है.
  • मेहगांव में कांग्रेस के हेमन्‍त कटारे बीजेपी के ओपीएस भदौरिया से दो सौ वोट से आगे हैं और कड़ी टक्कर दे रहे हैं. यहां बीसपी के योगेश मेघसिंह नरवरिया भी कड़ी टक्कर दे रहे हैं. चौथे राउंंड तक की गिनती में वो कांग्रेस और बीजेपी से महज दो हजार वोट से पीछे हैं.
  • मुरैना में कांग्रेस और बीजेपी के पीछे करते हुए बीएसपी के रामप्रकाश राजौरिया नंबर एक में चल रहे हैं. यहां बीजेपी तीसरे नंबर पर खिसक गई है. जिस कारण बीजेपी के रघुराज सिंह कंसाना को कांग्रेस के राकेश मावई के साथ साथ बीएसपी के रामप्रकाश राजौरिया से भी आगे निकना है.
  • मुंगावली में बीजेपी के बृजेन्‍द्र सिंह यादव कांग्रेस के कन्हईराम लोधी से 5वें राउंड तक 12 हजार मतों से आगे हैं.
  • पोहरी में बीजेपी के सुरेश धाकड़ राठखेड़ा को कांग्रेस और बीएसपी दोनों ही टक्कर गदे रहे हैं. यहां सुरेश धाकड़ कांग्रेस के हरी वल्‍लभ शुक्‍ला से 1 हजार तो बीएसपी के केलाश कुशवाह से लगभग 2 हजार मतों से आगे है. अगले कुछ राउंड में बीएसपी कांग्रेस को पीछे कर बीजेपी को मुकाबला दे सकती है.
  • सुमावली में कांग्रेस के अजबसिंह कुशवाह बीजेपी से बड़े मत के अंतर से बढ़त बनाए हुए हैं. छठवें राउंड तक की काउंटिंग में अजबसिंह कुशवाह बीजेपी के एदल सिंह कंसाना से 10 हजार मतों से आगे हैं.

बच जाएगी सिंधिया की साख

ग्वालियर चंबल अंचल में अभी तक हुई गिनती के आधार पर सिंधिया की साख बचती नजर आ रही है, लेकिन 28 सीटे जीतने का दावा करने वाले सिंधिया के इलाके की 16 सीटों में से बीजेपी 5 सीट हारती नजर आ रही है, वहीं एक सीट पर कड़ी टक्कर मिल रही है.

ग्वालियर चंबल अंचल में कहा कितना हुआ है मतदान ?

अंबाह- 54.30 फीसदी, अशोकनगर- 76.02फीसदी, बमोरी- 78.84 फीसदी, भांडेर- 72.59 फीसदी, डबरा- 66.68 फीसदी, दिमनी- 61.06 फीसदी, गोहद- 54.42 फीसदी, ग्वालियर- 56.15 फीसदी, ग्वालियर ईस्ट- 48.15 फीसदी, जौरा- 69.00 फीसदी, करैरा- 73.68 फीसदी, मेहगांव- 61.18 फीसदी, मुरैना- 59.17 फीसदी, मुंगावली- 77.17 फीसदी, पोहरी- 76.02 फीसदी और सुमावली- 63.04 फीसदी वोटिंग हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.