ETV Bharat / state

बीजेपी प्रत्याशी इमरती देवी ने डाला वोट, वोटिंग से पहले की पूजा- अर्चना

ग्वालियर की डबरा विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार इमरती देवी ने बूथ संख्या- 219 पर अपना वोट डाला. मतदान केंद्र पहुंचने से पहले उन्होंने हनुमान मंदिर पहुंचकर पूजा- अर्चना की.

Imrati Devi
इमरती देवी
author img

By

Published : Nov 3, 2020, 9:27 AM IST

Updated : Nov 3, 2020, 9:39 AM IST

ग्वालियर। मध्यप्रदेश के 19 जिलों की 28 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान जारी है. ग्वालियर की डबरा विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार इमरती देवी ने बूथ संख्या- 219 पर अपना वोट डाला. मतदान केंद्र पहुंचने से पहले इमरती देवी ने हनुमान मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की.

इमरती देवी ने डाला वोट

बीजेपी प्रत्याशी मंत्री इमरती देवी वोटिंग से पहले चीनोर रोड स्थित हनुमान मंदिर पहुंची. वहां उन्होंने पूजा अर्चना की और हनुमान मंदिर में दंडवत होकर प्रणाम किया. इमरती देवी अपने आप को हनुमान भक्त बताती हैं. और अपने हर काम की शुरुआत इंदौर रोड स्थित हनुमान मंदिर से पूजा अर्चना कर शुरू करती हैं.

वहीं डबरा कांग्रेस प्रत्याशी सुरेश राज ने भी कतार में खड़े होकर मतदान किया और 80, 000 वोटों से अपनी जीत का दावा किया है. उन्होंने मतदान क्रमांक 187 जनपद शिक्षा विभाग पर सबसे पहले मतदान कर लोगों से अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की है.

कोरोनाकाल में हो रहे उपचुनाव को देखते हुए मतदान केंद्रों पर अधिकतम मतदाता संख्या 1 हजार तक सीमित कर दी गई है. उपचुनाव के लिए 2500 से ज्यादा मतदान केंद्र भी बढ़ाए गए हैं. उपचुनाव में 63 लाख 51 हजार से ज्यादा मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे. इसके लिए 9,361 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, मतदान के लिए 56 हजार से अधिक कर्मचारी चुनाव ड्यूटी पर लगाए गए हैं. उधर वोटिंग के पहले चुनाव आयोग ने निगरानी और बढ़ा दी है.

ग्वालियर। मध्यप्रदेश के 19 जिलों की 28 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान जारी है. ग्वालियर की डबरा विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार इमरती देवी ने बूथ संख्या- 219 पर अपना वोट डाला. मतदान केंद्र पहुंचने से पहले इमरती देवी ने हनुमान मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की.

इमरती देवी ने डाला वोट

बीजेपी प्रत्याशी मंत्री इमरती देवी वोटिंग से पहले चीनोर रोड स्थित हनुमान मंदिर पहुंची. वहां उन्होंने पूजा अर्चना की और हनुमान मंदिर में दंडवत होकर प्रणाम किया. इमरती देवी अपने आप को हनुमान भक्त बताती हैं. और अपने हर काम की शुरुआत इंदौर रोड स्थित हनुमान मंदिर से पूजा अर्चना कर शुरू करती हैं.

वहीं डबरा कांग्रेस प्रत्याशी सुरेश राज ने भी कतार में खड़े होकर मतदान किया और 80, 000 वोटों से अपनी जीत का दावा किया है. उन्होंने मतदान क्रमांक 187 जनपद शिक्षा विभाग पर सबसे पहले मतदान कर लोगों से अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की है.

कोरोनाकाल में हो रहे उपचुनाव को देखते हुए मतदान केंद्रों पर अधिकतम मतदाता संख्या 1 हजार तक सीमित कर दी गई है. उपचुनाव के लिए 2500 से ज्यादा मतदान केंद्र भी बढ़ाए गए हैं. उपचुनाव में 63 लाख 51 हजार से ज्यादा मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे. इसके लिए 9,361 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, मतदान के लिए 56 हजार से अधिक कर्मचारी चुनाव ड्यूटी पर लगाए गए हैं. उधर वोटिंग के पहले चुनाव आयोग ने निगरानी और बढ़ा दी है.

Last Updated : Nov 3, 2020, 9:39 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.