ग्वालियर। नगर निगम कमिश्नर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग को लेकर बीजेपी पार्टी व वाल्मीकि समाज के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने सफाई कर्मचारियों को लेकर आईजी को आवेदन दिया है. उनका आरोप है कि आयुक्त ने सफाई कर्मचारियों की मांगों को अभी तक पूरा नहीं किया है साथ ही उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है. वहीं इस मामले में आईजी ने कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.
दरसअल ग्वालियर नगर निगम कार्यालय में बीते दिनों बीजेपी पार्टी व वाल्मीकि समाज के नेता और कार्यकर्ताओं के साथ नगर निगम के सफाई कर्मचारियों ने एक धरना दिया था. इसमें मांग की गई थी की सफाई कर्मचारियों को 4 महीने का वेतन नहीं दिया गया है उन्हें वेतन दिया जाए. वहीं जो सफाई कर्मचारी किसी कारण बीमारी के चलते अनुपस्थिति थे उन्होंने अपना मेडिकल लगाया है, उन्हें उपस्थिति दी जाए. साथ ही कोरोना महामारी जैसी बीमारी को देखते हुए सफाई कर्मचारियों के लिए एक स्वास्थ्य शिविर लगाया जाए, लेकिन उस वक्त आयुक्त ने उनकी सभी मांगों को मानते हुए इस पर अमल करने की बात कही थी, लेकिन आज तक उन्होंने कुछ नहीं किया.
इससे नाराज सभी लोग आज सोमवार की दोपहर आईजी अरविंद शर्मा से मिलने पहुंचे, जहां उन्होंने नगर निगम कमिश्नर संदीप माकिन के खिलाफ लिखित शिकायत की और मांग की है कि उनके खिलाफ हरिजन एक्ट के तहत मामला दर्ज किया जाए. वहीं इस मामले में आईजी ने उनकी शिकायत एसपी तक पहुंचा दी है और कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.