ग्वालियर। शहर के गिरवाई थाना क्षेत्र स्थित जयलक्ष्मी इंडस्ट्रीज से ऑनलाइन तेल का ऑर्डर देकर बिहार की फर्म ने 68 लाख रुपए ठग लिए. जब फैक्ट्री संचालक ने बिहार के फर्म संचालक से पैसे मांगे तो, उसने पैसे देने से इंकार कर दिया. फैक्ट्री संचालक को जान से मारने की धमकी भी दी. संचालक ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई. वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
- यह है पुरा मामला
गिरवाई थाना क्षेत्र के एबी रोड स्थित जयलक्ष्मी इंडस्ट्रीज में सरसों के तेल का काम किया जाता है. जिसके संचालक गंधर्व सिंह राणा है. इनसे बिहार स्थित कटिहार की फर्म में मैसर्स काली ट्रेडिंग कंपनी तेल का कारोबार करती है. काली ट्रेडिंग के संचालक अंजलि देवी पोद्दार है. उसकी देखभाल उनके पति चितरंजन पोद्दार और उनके पुत्र राजीव और रवी करते हैं. पिता और दोनों बेटों ने पहले तो जयलक्ष्मी इंडस्ट्रीज के मालिक गंधर्व सिंह राणा का विश्वास जीता.
जयलक्ष्मी इंडस्ट्रीज बिहार की फर्म ने 5 टेंकर सरसो तेल मंगवा लिए. 5 टेंकर सरसो तेल की कीमत 1 करोड़ 4 लाख रुपए थी. बिहार की फर्म ने 36 लाख रुपए का अग्रिम भुगतान कर दिया. जब 68 लाख का भुगतान का समय आया तो, बिहार की फर्म ने भुगतान करने से मना कर दिया.
जयलक्ष्मी इंडस्ट्रीज के संचालक गंधर्व सिंह राणा ने जब दबाव बनाया तो, बिहार की फर्म के संचालक ने गंधर्व सिंह को मारने की धमकी दी. इसकी शिकायत गंधर्व सिंह ने पुलिस को की. पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.