ग्वालियर। मध्य प्रदेश में उपचुनावों के नतीजे के बाद बीजेपी में जश्न का माहौल है. बीजेपी ने तो ऐसी सीटों पर विजय हासिल की है जो हमेशा से कांग्रेस की पारंपरिक सीट रही है, जिनमें से एक सीट है पृथ्वीपुर विधानसभा. अबकी बार पृथ्वीपुर विधानसभा में बीजेपी ने जीत हासिल की है. इसी को लेकर पृथ्वीपुर विधानसभा के प्रभारी रहे और मंत्री भारत सिंह कुशवाह ने ईटीवी से खास बातचीत की.
सवालः पृथ्वीपुर विधानसभा कांग्रेस की पारंपरिक सीट है. ऐसे में अबकी बार बीजेपी ने जीत हासिल की है. आपने किस तरह की रणनीति तैयार की थी.
जवाब: पृथ्वीपुर की जनता विकास से काफी पीछे छूट चुकी थी, इसके साथ ही 15 महीने जो कमलनाथ की सरकार रही, उसमें उन्होंने भ्रष्टाचार और गुंडागर्दी देखी. पृथ्वीपुर की जनता ने सीएम शिवराज सिंह चौहान पर विश्वास जताया है. जनता ने तय किया कि प्रदेश में शिवराज के नेतृत्व में ही प्रदेश प्रकृति और तरक्की कर सकता है. जनता ने अपनी सील लगाकर शिवराज की सरकार को आशीर्वाद दिया है और प्रचंड जीत हासिल की है.
सवाल: मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए बहुत कम समय बचा है. ऐसे में पृथ्वी पर जनता के लिए विकास की क्या प्लानिंग है ?
जवाब: शिवराज के नेतृत्व में मध्य प्रदेश की सरकार जो भी वादा करती है, वह करती है. खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जो चुनाव से पहले पृथ्वीपुर की जनता के लिए वादा किये हैं, उसको पूरा करेंगे. यहां पर शुरू से ही कांग्रेस जीतती आयी है. विकास के नाम पर यहां सिर्फ गुंडागर्दी हुई है. अब पृथ्वीपुर की जनता के लिए विकास के नए रास्ते खुलेंगे. इसका आकलन 2023 के विधानसभा चुनाव में जनता करेगी.
MP By-poll result : भाजपा ने पास किया 2023 के लिए 'लिटमस टेस्ट', कांग्रेस फिर हुई समीक्षा को मजबूर
सवाल: पृथ्वीपुर विधानसभा कांग्रेस की पारंपरिक सीट रही है. ऐसे में आपके नेतृत्व में यह सीट बीजेपी के कब्जे में आई है.
जवाब: कांग्रेस शिवराज सरकार का विरोध कर रही है, लेकिन इसका जवाब मध्य प्रदेश की जनता ने दिया है. यही वजह है कि कांग्रेस की पारंपरिक सीट अब बीजेपी के कब्जे में है. जनता मध्यप्रदेश में शिवराज और केंद्र में मोदी को पसंद कर रही है. कांग्रेस के गढ़ अब धीरे-धीरे खत्म होते जा रहे हैं. गौरतलब है कि उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण मंत्री भारत सिंह कुशवाह पृथ्वीपुर विधानसभा के प्रभारी रहे थे. उन्हीं के नेतृत्व में ही यह कांग्रेस की पारंपरिक सीट अबकी बार बीजेपी के कब्जे में है.