ग्वालियर। भले ही भारी बारिश और राजस्थान के कोटा बैराज व गांधी सागर डैम से छोड़े गये पानी ने पूरे अंचल को पानी-पानी कर दिया है, बाढ़ से हाल बेहाल है, लेकिन ग्वालियर जिले में अभी भी औसत बारिश का कोटा पूरा नहीं हुआ है. अभी भी 45 मिलीमीटर बारिश की जरूरत है, मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में एक सिस्टम बन रहा है, जिसके 23 सितंबर के बाद ग्वालियर पहुंचने की उम्मीद है.
ग्वालियर में इस बार मानसून करीब 20 दिन विलंब से पहुंचा है. जिसके चलते बारिश के मौसम में जुलाई-अगस्त में अपेक्षाकृत कम बारिश हुई, जबकि सितंबर ने किसी तरह कोटा पूरा किया है. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि सितंबर के आखिरी सप्ताह में मानसून एक बार फिर जाते-जाते ग्वालियर अंचल पर मेहरबानी कर सकता है.