ETV Bharat / state

49 पर बोल्ड! बल्लेबाज ने 'सचिन' पर किया बैट से वार, दो दिन बाद आया होश - क्रिकेट

ग्वालियर शहर में क्रिकेट मैच के दौरान बल्लेबाज ने फील्डर के सिर पर बैट से कई बार हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे तत्काल इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.

batsman-hits-on-fielder-head-by-bat
बल्लेबाज ने फील्डर के सिर पर बैट से किए कई वार
author img

By

Published : Apr 5, 2021, 10:29 AM IST

Updated : Apr 5, 2021, 10:35 AM IST

ग्वालियर। क्रिकेट मैच के दौरान बल्लेबाज को फील्डर द्वारा कैच पकड़ना इतना गवारा नहीं हुआ कि उसने फील्डर के सिर पर बैट से कई बार हमला कर दिया. बताया जा रहा है कि, बल्लेबाज तेजी से खेलते हुए अपने अर्ध शतक की और बढ़ रहा था, लेकिन उसके 49 रन ही बने थे क्योंकि फील्डर ने उसे कैच आउट कर दिया था. कैच आउट होने के बाद बल्लेबाज ने अपना आपा खो दिया. फील्डर के सिर पर बल्ले से हमला कर दिया, जिससे वह बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ा. जहां फील्डर के भाई सहित अन्य साथियों ने उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है. वहीं घायल युवक के भाई की शिकायत पर पुलिस ने हमला करने वाले बल्लेबाज आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास करने का मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है.


सचिन गंभीर रूप से घायल
बता दें कि, घटना शनिवार दोपहर करीब 12 बजे की है, जहां गोले का मंदिर थाना क्षेत्र इलाके में स्थित मेला ग्राउंड में सुबह 23 वर्षीय सचिन पाराशर क्रिकेट खेलने गया था. दोपहर 12 बजे तक जब वह नहीं लौटा, तो उसका भाई विवेक उसे देखने ग्राउंड में पहुंचा. जिस समय उसका भाई ग्राउंड में मैच खेल रहा था. उस समय संजय पालिया बल्लेबाजी कर रहा था. वह 49 रन पर खेल रहा था, तभी बल्लेबाज ने हवा में एक शॉट मारा, तो सचिन ने उसका कैच पकड़ लिया, जिससे नाराज होकर संजय पालिया ने उसे गालियां देना शुरू कर दिया. जब सचिन द्वारा इसका विरोध किया गया, तो बल्लेबाज ने सचिन के सिर पर बैट से कई बार हमला कर दिया. सिर पर बल्ला लगने से सचिन गंभीर रूप से घायल हो गया.

बल्लेबाज ने फील्डर के सिर पर बैट से किए कई वार

मुंह बोली बेटी के साथ दुष्कर्म कर जेल प्रहरी ने किया हत्या का प्रयास

घटना के बाद हमलावर संजय पालिया मैदान से भाग निकला. ग्राउंड पर मौजूद घायल के भाई और उसके अन्य साथियों ने उसे घायल हालत में अस्पताल में भर्ती कराया. इसके बाद घायल के भाई द्वारा थाने पहुंचकर आरोपी बल्लेबाज के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया. पुलिस ने शिकायत के आधार पर हमलावर युवक के खिलाफ हत्या के प्रयास करने का मामला दर्ज कर लिया है.

ग्वालियर। क्रिकेट मैच के दौरान बल्लेबाज को फील्डर द्वारा कैच पकड़ना इतना गवारा नहीं हुआ कि उसने फील्डर के सिर पर बैट से कई बार हमला कर दिया. बताया जा रहा है कि, बल्लेबाज तेजी से खेलते हुए अपने अर्ध शतक की और बढ़ रहा था, लेकिन उसके 49 रन ही बने थे क्योंकि फील्डर ने उसे कैच आउट कर दिया था. कैच आउट होने के बाद बल्लेबाज ने अपना आपा खो दिया. फील्डर के सिर पर बल्ले से हमला कर दिया, जिससे वह बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ा. जहां फील्डर के भाई सहित अन्य साथियों ने उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है. वहीं घायल युवक के भाई की शिकायत पर पुलिस ने हमला करने वाले बल्लेबाज आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास करने का मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है.


सचिन गंभीर रूप से घायल
बता दें कि, घटना शनिवार दोपहर करीब 12 बजे की है, जहां गोले का मंदिर थाना क्षेत्र इलाके में स्थित मेला ग्राउंड में सुबह 23 वर्षीय सचिन पाराशर क्रिकेट खेलने गया था. दोपहर 12 बजे तक जब वह नहीं लौटा, तो उसका भाई विवेक उसे देखने ग्राउंड में पहुंचा. जिस समय उसका भाई ग्राउंड में मैच खेल रहा था. उस समय संजय पालिया बल्लेबाजी कर रहा था. वह 49 रन पर खेल रहा था, तभी बल्लेबाज ने हवा में एक शॉट मारा, तो सचिन ने उसका कैच पकड़ लिया, जिससे नाराज होकर संजय पालिया ने उसे गालियां देना शुरू कर दिया. जब सचिन द्वारा इसका विरोध किया गया, तो बल्लेबाज ने सचिन के सिर पर बैट से कई बार हमला कर दिया. सिर पर बल्ला लगने से सचिन गंभीर रूप से घायल हो गया.

बल्लेबाज ने फील्डर के सिर पर बैट से किए कई वार

मुंह बोली बेटी के साथ दुष्कर्म कर जेल प्रहरी ने किया हत्या का प्रयास

घटना के बाद हमलावर संजय पालिया मैदान से भाग निकला. ग्राउंड पर मौजूद घायल के भाई और उसके अन्य साथियों ने उसे घायल हालत में अस्पताल में भर्ती कराया. इसके बाद घायल के भाई द्वारा थाने पहुंचकर आरोपी बल्लेबाज के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया. पुलिस ने शिकायत के आधार पर हमलावर युवक के खिलाफ हत्या के प्रयास करने का मामला दर्ज कर लिया है.

Last Updated : Apr 5, 2021, 10:35 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.