ETV Bharat / state

आगजनी की घटनाओं पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग लेगा ऑटो फायर ऑफ बॉल की मदद, जाने क्या है इसकी खासियत - ग्वालियर नगर निगम

ग्वालियर। आगजनी के दौरान आग को बुझाने के लिए दमकलकर्मियों को अब ऑटो फायर ऑफ बॉल दी जाएगी. ताकि वे आसानी से आग वाले क्षेत्र में पहुंचकर आग को बुझा जा सकें.

ग्वालियर
author img

By

Published : May 16, 2019, 10:29 PM IST

ग्वालियर। आगजनी के दौरान आग को बुझाने के लिए दमकलकर्मियों को अब ऑटो फायर ऑफ बॉल दी जाएगी. इस बॉल को आग में फेंकने पर उसमें से नॉन टॉक्सिस मोनो अमोनियम फॉस्फेट गैस निकलेंगी, जो तुरंत आग पर काबू पा लेंगी. माना जा रहा है कि इस तरह का प्रयोग प्रदेश में पहली बार ग्वालियर नगर निगम करने जा रहा है.

आग को बुझाने के लिए ऑटो फायर ऑफ बॉल

फायर ब्रिगेड यूनिट प्रभारी केशव सिंह ने चौहान बताया कि इस एएफओ बॉल का लाभ यह है कि जब घरों या कारखानों में आग लग जाती है. कई बार हमारा फायर फाईटर अंदर नहीं जा पाता है. जब आग भड़कती है तो फायर फाइटर के लिए भी कई बार मुश्किल हो जाता है. इस बॉल को आग वाले क्षेत्र में फेंक सकते हैं. यह बॉल 10x10 का एरिया कवर कर लेती है. जब बॉल को आग के पास फेंक देंगे तो आग बुझ जाएंगी.

एएफओ बॉल के माध्यम से आग पर काबू पाया जा सकता है और फायर फाइटर आसानी से आग पर काबू पा सकता है. भीषड़ आग लगने पर फायर फाइटर बॉल को लेकर आसानी से अंदर लेकर जा सकता है. बॉल को नॉन टॉक्सिस मोनो अमोनियम से तैयार किया गया है.

बॉल की खासियत यह है कि बॉल 70 डिग्री तापमान होते ही फट जाती है. उससे निकलने वाली गैस आग को ठंडा कर देगी. निगम का दावा है कि आग दो से तीन सेकंड में बुझ जाएगी. एक बॉल का वजन तीन पाउंड है. एक फायर बॉल की मियाद पांच साल तक की है. एक बॉल की कीमत करीब पंद्रह सौ रुपए बताई जा रही है.

ग्वालियर। आगजनी के दौरान आग को बुझाने के लिए दमकलकर्मियों को अब ऑटो फायर ऑफ बॉल दी जाएगी. इस बॉल को आग में फेंकने पर उसमें से नॉन टॉक्सिस मोनो अमोनियम फॉस्फेट गैस निकलेंगी, जो तुरंत आग पर काबू पा लेंगी. माना जा रहा है कि इस तरह का प्रयोग प्रदेश में पहली बार ग्वालियर नगर निगम करने जा रहा है.

आग को बुझाने के लिए ऑटो फायर ऑफ बॉल

फायर ब्रिगेड यूनिट प्रभारी केशव सिंह ने चौहान बताया कि इस एएफओ बॉल का लाभ यह है कि जब घरों या कारखानों में आग लग जाती है. कई बार हमारा फायर फाईटर अंदर नहीं जा पाता है. जब आग भड़कती है तो फायर फाइटर के लिए भी कई बार मुश्किल हो जाता है. इस बॉल को आग वाले क्षेत्र में फेंक सकते हैं. यह बॉल 10x10 का एरिया कवर कर लेती है. जब बॉल को आग के पास फेंक देंगे तो आग बुझ जाएंगी.

एएफओ बॉल के माध्यम से आग पर काबू पाया जा सकता है और फायर फाइटर आसानी से आग पर काबू पा सकता है. भीषड़ आग लगने पर फायर फाइटर बॉल को लेकर आसानी से अंदर लेकर जा सकता है. बॉल को नॉन टॉक्सिस मोनो अमोनियम से तैयार किया गया है.

बॉल की खासियत यह है कि बॉल 70 डिग्री तापमान होते ही फट जाती है. उससे निकलने वाली गैस आग को ठंडा कर देगी. निगम का दावा है कि आग दो से तीन सेकंड में बुझ जाएगी. एक बॉल का वजन तीन पाउंड है. एक फायर बॉल की मियाद पांच साल तक की है. एक बॉल की कीमत करीब पंद्रह सौ रुपए बताई जा रही है.

Intro:एंकर- घर और दुकानों में लगने वाली आग को बुझाने के लिए दमकल कर्मचारियों को अब अंदर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। ग्वालियर नगर निगम के दमकल अमले को जल्द ही आग बुझाने वाली एएफओ (ऑटो फायर ऑफ) बॉल मिलेंगी। इन बॉल को फेंकने से नॉन टॉक्सिस मोनो अमोनियम फॉस्फेट गैस निकलेंगी, वह तुरंत आग पर काबू पा लेंगी। माना जा रहा है कि इस तरह का प्रयोग मध्य प्रदेश में पहली बार ग्वालियर नगर निगम करने जा रहा है। Body:विओ--दरअसल वैसे अभी तक निगम के पास ऐसा कोई इंतजाम नहीं है, जिससे कमरे में अंदर धधक रही आग को बगैर किसी कर्मचारी के प्रवेश किए बुझाया जा सके। लेकिन निगम अब बॉल का उपयोग करेगी। इस बॉल को बनाने वाली कंपनी ने प्रयोग के तौर पर पांच बॉल निगम को दी हैं। एक बॉल 10 गुणा 10 आकार के कमरे में लगी आग को आसानी से बुझा सकती है। आग से धधक रहे कमरे में एएफओ बॉल फेंकते ही फट जाएगी। Conclusion:इस बॉल की खासियत यह है कि यह बॉल 70 डिग्री तापमान होते ही फट जाती है। उससे निकलने वाली गैस आग को ठंडा कर देगी। निगम का दावा है कि आग दो से तीन सेकंड में बुझ जाएगी। एक बॉल का वजन तीन पाउंड है। एक फायर बॉल की मियाद पांच साल की है। एक बॉल की कीमत करीब पन्द्रहसो रुपए बताई जा रही है।


बाइट- केशव सिंह चौहान-- प्रभारी, फायर ब्रिगेड यूनिट, ननि ग्वालियर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.