ग्वालियर। आगजनी के दौरान आग को बुझाने के लिए दमकलकर्मियों को अब ऑटो फायर ऑफ बॉल दी जाएगी. इस बॉल को आग में फेंकने पर उसमें से नॉन टॉक्सिस मोनो अमोनियम फॉस्फेट गैस निकलेंगी, जो तुरंत आग पर काबू पा लेंगी. माना जा रहा है कि इस तरह का प्रयोग प्रदेश में पहली बार ग्वालियर नगर निगम करने जा रहा है.
फायर ब्रिगेड यूनिट प्रभारी केशव सिंह ने चौहान बताया कि इस एएफओ बॉल का लाभ यह है कि जब घरों या कारखानों में आग लग जाती है. कई बार हमारा फायर फाईटर अंदर नहीं जा पाता है. जब आग भड़कती है तो फायर फाइटर के लिए भी कई बार मुश्किल हो जाता है. इस बॉल को आग वाले क्षेत्र में फेंक सकते हैं. यह बॉल 10x10 का एरिया कवर कर लेती है. जब बॉल को आग के पास फेंक देंगे तो आग बुझ जाएंगी.
एएफओ बॉल के माध्यम से आग पर काबू पाया जा सकता है और फायर फाइटर आसानी से आग पर काबू पा सकता है. भीषड़ आग लगने पर फायर फाइटर बॉल को लेकर आसानी से अंदर लेकर जा सकता है. बॉल को नॉन टॉक्सिस मोनो अमोनियम से तैयार किया गया है.
बॉल की खासियत यह है कि बॉल 70 डिग्री तापमान होते ही फट जाती है. उससे निकलने वाली गैस आग को ठंडा कर देगी. निगम का दावा है कि आग दो से तीन सेकंड में बुझ जाएगी. एक बॉल का वजन तीन पाउंड है. एक फायर बॉल की मियाद पांच साल तक की है. एक बॉल की कीमत करीब पंद्रह सौ रुपए बताई जा रही है.