ग्वालियर। शहर में आपराधिक मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. घर में किसी बहाने से घुसकर आरोपी ने एक नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म करने कि कोशिश की, लेकिन नाबालिग ने जब शोर मचाया तो आरोपी मौके से फरार हो गए. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पीड़िता ने बताया कि मंगलवार को पिता किसी काम से बाहर गए थे. घर में सिर्फ मां और छोटा भाई था. वह दूसरे कमरे में पढ़ाई कर रही थी. इस दौरान आरोपी पानी पीने के बहाने घुस आए और उसके साथ दुष्कर्म करने कि कोशिश की. छात्रा ने जब शोर मचाया, तो मां भी वहां आ गई, जिसके बाद आरोपी मां को धक्का मारकर फरार हो गया.
पुलिस ने छात्रा का बयान दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.