ग्वालियर। नर्सिंग छात्र संगठन के जिलाध्यक्ष विष्णु पांडे पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया, जिसमें वह घायल हो गए हैं. उन्हें ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है. हमले में आरोपी रामू गुर्जर और उसके चार अन्य साथियों के खिलाफ मारपीट और गाली गलौज की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.
नर्सिंग छात्र नेता विष्णु पांडे का आरोप है कि गुरुवार को अस्पताल परिसर में नर्सिंग कॉलेज की प्रैक्टिकल परीक्षाओं की जानकारी के बाद प्रशासन ने छापा मारा था. उस समय वह अपने संगठन के लोगों के साथ रात को कराई जा रही प्रैक्टिकल परीक्षा में आपत्ति जताने पहुंचा था. उनका कहना है कि इसी बात को लेकर नर्सिंग कॉलेजों के संचालकों ने उन पर हमला करवाया है. उन्होंने इसके लिए रामू गुर्जर और उसके साथियों पर मारपीट का आरोप लगाया है. हमले की जानकारी मिलते ही नर्सिंग छात्र बड़ी संख्या में ट्रामा सेंटर देखने जा पहुंचे. पुलिस का कहना है कि जल्दी ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.