ग्वालियर। जिले के उपनगर मुरार स्थित कुमाऊं रेजिमेंट इलाके में दो संदिग्ध युवकों को जवानों ने आर्मी कैंट एरिया में सेना की मदद से पकड़ा है. पंजाब के रहने वाले दोनों युवक जवानों के ड्राइविंग लाइसेंस बनाने की कोशिश कर रहे थे. इन युवकों के मकसद के बारे में पता किया जा रहा है.
इस मामले की जानकारी जब आला अफसरों को लगी तो सेना के अधिकारी बाबूलाल ने मुरार पुलिस को इसकी सूचना दी. जिसके बाद दोनों युवकों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया. पकड़े गए दोनों युवक पंजाब के पठानकोट के रहने वाले हैं. इनके नाम सौरव और अमित गुलेरिया बताया जा रहा हैं. पकड़े गए युवकों से कुछ दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं. फिलहाल पुलिस इन दस्तावेजों की तस्दीक कर रही है. दोनों युवकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया गया है. इसके लिए पंजाब पुलिस से भी संपर्क किया जा रहा है.