ग्वालियर। एप्पल कंपनी में काम करने वाले सीनियर टेक्नीशियन दीपक जैन ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक दीपक जैन ग्वालियर में लगभग 2 साल से एप्पल स्टोर में काम कर रहा था. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरु कर दी है.
पुलिस के मुताबिक दीपक जैन ने कुछ दिनों पहले ही ग्वालियर के हरिशंकरपुरम में एक मकान किराए पर लिया था. इस मकान में दीपक जैन अकेला ही रहता था. गुरुवार को जब दीपक स्टोर पर नहीं पहुंचा तो साथी कर्मचारियों ने फोन कर बात करनी चाही लेकिन फोन उसने फोन नहीं उठाया, जिसके बाद उसके साथी तुरंत दीपक के घर पहुंचे और खिड़कियों से झांककर अंदर देखा तो उन्हें दीपक फांसी पर झूलता मिला.
घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची झांसी रोड थाना पुलिस ने घर का दरवाजा तोड़कर शव को बाहर निकाला और परिजनों को भी घटना की सूचना दे दी है