ग्वालियर| शहर के मशहूर आरजेएन अपोलो अस्पताल में एक रिटायर्ड साइंटिस्ट राजेंद्र कुमार दानी की मौत के बाद हंगामा मच गया. साइंटिस्ट के परिजनों का आरोप है कि रविवार रात सीने में दर्द की शिकायत के बाद साइंटिस्ट आरके दानी को अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन कई बार डॉक्टर को बुलाने के बावजूद मरीज का चेकअप नहीं किया गया.
ग्वालियर के रक्षा अनुसंधान एवं विकास स्थापना (डीआरडीई) में साइंटिस्ट के पद पर तैनात रहे राजेंद्र कुमार दानी 6 साल पहले रिटायर हुए थे. रविवार रात उन्हें सीने में दर्द की शिकायत हुई. इसके बाद उनके परिजनों ने राजेंद्र दानी को आरजेएन अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया. लेकिन परिजनों का आरोप है कि डॉक्टरों ने उनका गंभीरता से चेकअप नहीं किया. जिसके बाद सोमवार की शाम उनकी मौत हो गई.
बताया जा रहा है कि साइंटिस्ट की मौत के कुछ देर पहले ही डॉक्टरों ने महंगी दवाइयों का पर्चा लिखकर परिजनों को थमाया था. दवाई लाने के कुछ देर बाद ही डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद परिजनों ने अस्पताल में हंगामा कर दिया. फिलहाल इस मामले में शिकायत दर्ज नहीं की गई है, लेकिन पुलिस का कहना है कि शिकायत दर्ज कराने पर पूरे मामले की जांच की जाएगी. वहीं परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं.