ETV Bharat / state

फ्रंटलाइन वर्कर्स में वैक्सीन के प्रति उदासीनता, अधिकारियों ने लगवाया टीका

ग्वालियर में कोरोना वैक्सीनेशन के प्रति फ्रंटलाइन वर्कर्स में उदासीनता देखते हुए उनमें जागरुकता लाने के लिए पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने आज जयारोग्य अस्पताल में वैक्सीन लगवाई.

Gwalior
Gwalior
author img

By

Published : Feb 10, 2021, 3:24 PM IST

Updated : Feb 10, 2021, 3:55 PM IST

ग्वालियर। जिले में वैक्सीनेशन को लेकर उदासीनता देखी जा रही है. इसी को लेकर आज लोगों को जागरूकता लाने के उद्देश्य पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने एक साथ पहुंचकर वैक्सीन लगवाई. ग्वालियर के जयारोग्य अस्पताल परिसर में बने वैक्सीन केंद्र पर कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह, एसपी अमित सांघी सहित आईजी और कमिश्नर ने टीका लगवाया. इसके साथ ही नगर निगम कमिश्नर और स्मार्ट सिटी सीईओ सहित तमाम बड़े अधिकारी टीका लगवाने के लिए पहुंचे. टीका लगवाने के बाद इन सभी अधिकारियों ने आधे घंटे तक ऑब्जर्वेशन रूम में आराम किया और उसके बाद सभी सेंटर से रवाना हो गए.

फ्रंटलाइन वर्कर्स में वैक्सीन के प्रति उदासीनता

वैक्सीनेशन के दूसरे चरण में उदासीनता

ग्वालियर जिले में वैक्सीन को लेकर फ्रंटलाइन वर्कर्स में उदासीनता दिख रही है. यही वजह है कि वैक्सीनेशन की दूसरे चरण में सिर्फ 20 प्रतिशत ही टीकाकरण हो पाया है. इन वर्करों में वैक्सीन को लेकर अभी भी डर का माहौल बना हुआ है. यही वजह है कि यह वर्कर वैक्सीन ने लगवाने में बहाने बना रहे हैं.

डर के माहौल को दूर करने अधिकारिओं ने लगवाई वैक्सीन

वैक्सीन लेकर डर के माहौल को दूर करने के लिए आज प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस अधिकारी सामने आए हैं. उन्होंने आज वैक्सीन सेंटर पहुंचकर वैक्सीन लगवाई है. साथ ही संदेश दिया है कि वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है डरने की कोई जरूरत नहीं है और किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं है, इसलिए सभी फ्रंटलाइन की वर्कर इसे लगवाने के लिए आगे आए. टीकाकरण कराने के बाद सभी अधिकारी बेहद उत्साहित नजर आए. उनका कहना था कि टीका लगवाने के बाद उन्हें किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हो रही है पहले की तरह सामान्य महसूस कर रहे हैं.

Gwalior
जागरुकता के लिए अधिकारियों न लगवाया टीका

प्रशासनिक और पुलिस के बड़े अधिकारियों ने लगवाई वैक्सीन

जयारोग्य अस्पताल की टीकाकरण सेंटर पहुंचकर प्रशासनिक अधिकारियों ने वैक्सीन लगवाई, जिसमें संभाग आयुक्त कमिश्नर, कलेक्टर, अपर कलेक्टर और सभी तहसीलदार उपस्थित हुए. उसके बाद पुलिस अधिकारियों में ग्वालियर आईजी, एसपी सहित नगर निगम की कमिश्नर और स्मार्ट सिटी सीईओ ने भी वैक्सीन लगवाई.

नगर निगम की गलती से छूटे हुए वर्कर्स को आज लगेगी वैक्सीन

स्वास्थ विभाग और नगर निगम की गलती के कारण निगम के 1087 कर्मचारियों को मंगलवार को टीके नहीं लगे थे, सभी वर्कर्स के नाम के आगे सूची में एक ही मोबाइल नंबर लिखा था, इस कारण उनके पास मैसेज नहीं पहुंचा था अब इस गलती को सुधारते हुए नई सूची तैयार की गई है. इन सभी वर्कर्स को आज टीके लगवाए जा रहे हैं. सभी कर्मचारियों को टीका लगवाने के लिए आज जयारोग्य अस्पताल वैक्सीन सेंटर पहुंचने के लिए कहा गया है.

ग्वालियर। जिले में वैक्सीनेशन को लेकर उदासीनता देखी जा रही है. इसी को लेकर आज लोगों को जागरूकता लाने के उद्देश्य पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने एक साथ पहुंचकर वैक्सीन लगवाई. ग्वालियर के जयारोग्य अस्पताल परिसर में बने वैक्सीन केंद्र पर कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह, एसपी अमित सांघी सहित आईजी और कमिश्नर ने टीका लगवाया. इसके साथ ही नगर निगम कमिश्नर और स्मार्ट सिटी सीईओ सहित तमाम बड़े अधिकारी टीका लगवाने के लिए पहुंचे. टीका लगवाने के बाद इन सभी अधिकारियों ने आधे घंटे तक ऑब्जर्वेशन रूम में आराम किया और उसके बाद सभी सेंटर से रवाना हो गए.

फ्रंटलाइन वर्कर्स में वैक्सीन के प्रति उदासीनता

वैक्सीनेशन के दूसरे चरण में उदासीनता

ग्वालियर जिले में वैक्सीन को लेकर फ्रंटलाइन वर्कर्स में उदासीनता दिख रही है. यही वजह है कि वैक्सीनेशन की दूसरे चरण में सिर्फ 20 प्रतिशत ही टीकाकरण हो पाया है. इन वर्करों में वैक्सीन को लेकर अभी भी डर का माहौल बना हुआ है. यही वजह है कि यह वर्कर वैक्सीन ने लगवाने में बहाने बना रहे हैं.

डर के माहौल को दूर करने अधिकारिओं ने लगवाई वैक्सीन

वैक्सीन लेकर डर के माहौल को दूर करने के लिए आज प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस अधिकारी सामने आए हैं. उन्होंने आज वैक्सीन सेंटर पहुंचकर वैक्सीन लगवाई है. साथ ही संदेश दिया है कि वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है डरने की कोई जरूरत नहीं है और किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं है, इसलिए सभी फ्रंटलाइन की वर्कर इसे लगवाने के लिए आगे आए. टीकाकरण कराने के बाद सभी अधिकारी बेहद उत्साहित नजर आए. उनका कहना था कि टीका लगवाने के बाद उन्हें किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हो रही है पहले की तरह सामान्य महसूस कर रहे हैं.

Gwalior
जागरुकता के लिए अधिकारियों न लगवाया टीका

प्रशासनिक और पुलिस के बड़े अधिकारियों ने लगवाई वैक्सीन

जयारोग्य अस्पताल की टीकाकरण सेंटर पहुंचकर प्रशासनिक अधिकारियों ने वैक्सीन लगवाई, जिसमें संभाग आयुक्त कमिश्नर, कलेक्टर, अपर कलेक्टर और सभी तहसीलदार उपस्थित हुए. उसके बाद पुलिस अधिकारियों में ग्वालियर आईजी, एसपी सहित नगर निगम की कमिश्नर और स्मार्ट सिटी सीईओ ने भी वैक्सीन लगवाई.

नगर निगम की गलती से छूटे हुए वर्कर्स को आज लगेगी वैक्सीन

स्वास्थ विभाग और नगर निगम की गलती के कारण निगम के 1087 कर्मचारियों को मंगलवार को टीके नहीं लगे थे, सभी वर्कर्स के नाम के आगे सूची में एक ही मोबाइल नंबर लिखा था, इस कारण उनके पास मैसेज नहीं पहुंचा था अब इस गलती को सुधारते हुए नई सूची तैयार की गई है. इन सभी वर्कर्स को आज टीके लगवाए जा रहे हैं. सभी कर्मचारियों को टीका लगवाने के लिए आज जयारोग्य अस्पताल वैक्सीन सेंटर पहुंचने के लिए कहा गया है.

Last Updated : Feb 10, 2021, 3:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.