ETV Bharat / state

ग्वालियर पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री, चंबल-अंचल में बगावत को कम करने मंथन जारी, सिंधिया, बैठक तोमर और वीडी शर्मा मौजूद - ग्वालियर में अमित शाह की बीजेपी नेताओं के साथ बैठक

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सोमवार को ग्वालियर पहुंच गए हैं. यहां अमित शाह चंबल संभाग के सभी संगठन पदाधिकारियों के साथ बैठक ले रहे हैं. बता दें चंबल-अंचल में नेताओं की बगावत को कम करने शाह ग्वालियर दौरे पर आए हैं.

MP Election 2023
ग्वालियर पहुंचे अमित शाह
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 30, 2023, 6:05 PM IST

ग्वालियर। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले ग्वालियर चंबल-अंचल में बीजेपी अपने बागी नेताओं और कार्यकर्ताओं की उदासीनता के कारण काफी परेशान नजर आ रही है. यही कारण है कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह काफी चिंतित नजर आ रहे हैं. इसी कड़ी में सोमवार को भी केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ग्वालियर पहुंचे हैं. शाह निजी होटल में ग्वालियर चंबल संभाग के सभी संगठन पदाधिकारियों के साथ बैठक ले रहे हैं. साथ ही इस बैठक में शाह के अलावा केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी शामिल हुए हैं.

शाह करेंगे बगावत कम करने की कोशिश: वहीं इस बैठक में ग्वालियर चंबल के आठ जिलों के पार्टी प्रमुखों की बैठक चुनाव को लेकर अब तक की गईं तैयारियों की जानकारी लेकर आगामी रणनीति पर चर्चा करेंगे. उसे अंतिम रूप भी देंगे. बैठक में सभी जिलों के जिला अध्यक्ष, महामंत्री, सांसद, चुनावों के लिए बनाए गए जिला संयोजक, विधानसभा संयोजक, प्रवासी प्रभारी भी शामिल हुए हैं. अंचल के नाराज नेताओं को मनाने की भी जिम्मेदारी तय की जाएगी, ताकि बगावत कम हो सके. साथ ही केंद्रीय गृह मंत्री बैठक में संगठन के लोगों को चुनाव कार्य में जुटने के लिए प्रोत्साहित करेंगे और पार्टी के असंतुष्ट नेताओं से भी 121 बातचीत करेंगे.

यहां पढ़ें...

बीजेपी नहीं दोहराना चाहती 2018 का परिणाम: बता दें ग्वालियर चंबल-अंचल में टिकट वितरण के बाद भाजपा की और मुसीबत बढ़ गई है, क्योंकि अंचल में सबसे अधिक नाराज नेता और बागी हुए नेताओं की संख्या अधिक है. यही कारण है कि चुनाव से पहले ग्वालियर चंबल अंचल में बीजेपी कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती, ताकि साल 2018 जैसे परिणाम फिर से दोहराये न जा सके. इसलिए अमित शाह लगातार ग्वालियर चंबल-अंचल पर नजर बनाए हुए हैं. वह आज इस बैठक के माध्यम से ग्वालियर चंबल अंचल के सभी जिलों का फीडबैक लेंगे और सभी को अपनी-अपनी जिम्मेदारी अवगत कराएंगे. बता दें पिछले तीन दिनों से अमित शाह एमपी दौरे पर हैं. वे एमपी में उज्जैन, रीवा, जबलपुर और ग्वालियर दौरे पर रहे. आज उनका एमपी दौरे का आखिरी दिन है.

ग्वालियर। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले ग्वालियर चंबल-अंचल में बीजेपी अपने बागी नेताओं और कार्यकर्ताओं की उदासीनता के कारण काफी परेशान नजर आ रही है. यही कारण है कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह काफी चिंतित नजर आ रहे हैं. इसी कड़ी में सोमवार को भी केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ग्वालियर पहुंचे हैं. शाह निजी होटल में ग्वालियर चंबल संभाग के सभी संगठन पदाधिकारियों के साथ बैठक ले रहे हैं. साथ ही इस बैठक में शाह के अलावा केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी शामिल हुए हैं.

शाह करेंगे बगावत कम करने की कोशिश: वहीं इस बैठक में ग्वालियर चंबल के आठ जिलों के पार्टी प्रमुखों की बैठक चुनाव को लेकर अब तक की गईं तैयारियों की जानकारी लेकर आगामी रणनीति पर चर्चा करेंगे. उसे अंतिम रूप भी देंगे. बैठक में सभी जिलों के जिला अध्यक्ष, महामंत्री, सांसद, चुनावों के लिए बनाए गए जिला संयोजक, विधानसभा संयोजक, प्रवासी प्रभारी भी शामिल हुए हैं. अंचल के नाराज नेताओं को मनाने की भी जिम्मेदारी तय की जाएगी, ताकि बगावत कम हो सके. साथ ही केंद्रीय गृह मंत्री बैठक में संगठन के लोगों को चुनाव कार्य में जुटने के लिए प्रोत्साहित करेंगे और पार्टी के असंतुष्ट नेताओं से भी 121 बातचीत करेंगे.

यहां पढ़ें...

बीजेपी नहीं दोहराना चाहती 2018 का परिणाम: बता दें ग्वालियर चंबल-अंचल में टिकट वितरण के बाद भाजपा की और मुसीबत बढ़ गई है, क्योंकि अंचल में सबसे अधिक नाराज नेता और बागी हुए नेताओं की संख्या अधिक है. यही कारण है कि चुनाव से पहले ग्वालियर चंबल अंचल में बीजेपी कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती, ताकि साल 2018 जैसे परिणाम फिर से दोहराये न जा सके. इसलिए अमित शाह लगातार ग्वालियर चंबल-अंचल पर नजर बनाए हुए हैं. वह आज इस बैठक के माध्यम से ग्वालियर चंबल अंचल के सभी जिलों का फीडबैक लेंगे और सभी को अपनी-अपनी जिम्मेदारी अवगत कराएंगे. बता दें पिछले तीन दिनों से अमित शाह एमपी दौरे पर हैं. वे एमपी में उज्जैन, रीवा, जबलपुर और ग्वालियर दौरे पर रहे. आज उनका एमपी दौरे का आखिरी दिन है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.