ग्वालियर। बीते दिनों लखनऊ में हिंदू नेता कमलेश तिवारी की हत्या को लेकर देश भर में विरोध प्रदर्शन जारी है. इसी कड़ी में रविवार को शहर के फूलबाग चौराहे से लक्ष्मीबाई समाधि तक अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा ने हत्यारों को फांसी देने की मांग करते हुए कैंडल मार्च निकाला.
हिन्दूवादी नेता कमलेश तिवारी की हत्या को लेकर देशभर में आक्रोश है. जिसे लेकर ग्वालियर में भी अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा ने हत्यारों को सजा देने की मांग करते हुए कैंडल मार्च निकालकर कमलेश तिवारी को श्रद्धांजलि दी.
ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष केडी सोनकिया ने इसे योगी सरकार की गंभीर लापरवाही बताया है. उन्होंने कट्टरपंथियों पर निशाना साधते हुए कहा कि ये एक ऑर्गनाइज्ड क्राइम है. कट्टरपंथियो से मिल रही धमकियों के बावजूद सरकार ने हिन्दू नेताओं की सुरक्षा में कमी रखी. ये उत्तरप्रदेश सरकार की लापरवाही को दर्शाता है.