ETV Bharat / state

ग्वालियर: शीतलहर के साथ बढ़ेगी सर्दी, 18 दिसंबर के बाद न्यूनतम तापमान में आएगी गिरावट - मौसम विभाग

मध्यप्रदेश में ठंड का कहर जारी है, मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के साथ ही ग्वालियर शहर में भी सर्दी का दौर जारी रहेगा.

Freezing in Madhya Pradesh
मध्य प्रदेश में ठंड
author img

By

Published : Dec 16, 2020, 4:43 PM IST

ग्वालियर। मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में मध्य प्रदेश ठंड की चपेट में आ सकता है. अरब सागर से आने वाली नमी में कमी के चलते प्रदेश भर में बादल हटने लगे हैं. अब ऐसे में ठंड ने जोर पकड़ लिया है. यही कारण रहा कि भोपाल समेत प्रदेश भर में रात के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. इसी प्रकार ग्वालियर शहर में भी एक बार फिर सर्दी का सितम लोगों की परेशानी का विषय बन सकता है. आने वाले कुछ दिनों मेंं सर्दी का सितम ज्यादा देखने को मिल सकता है. पिछले दो दिनों से शहर में न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस के आसपास है. जो 6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है.

शीत लहर के साथ बढ़ेगी सर्दी- मौसम वैज्ञानिक
  • शीतलहर से बढ़ेगी सर्दी

मौसम वैज्ञानिक सी के उपाध्याय ने बताया कि आने वाले दिनों में सर्दी बढ़ेगी. 17, 18 दिसंबर से शीतलहर चलने के कारण इसमें इजाफा होगा. दिलचस्प बात ये है कि 10, 11 दिसंबर तक लोगों को एहसास ही नहीं हो रहा था, कि यह दिसंबर का महीना चल रहा है, क्योंकि अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा चल रहा था, और लोगों को दिन में गर्मी का एहसास होता था, लेकिन 13 दिसंबर के बाद मौसम ने करवट ली, और यह तापमान अब निरंतर कम होता जा रहा है.

  • आने वाले दिनों में बढ़ेगी ठंडक

उधर मौसम विभाग का कहना है कि कोहरे के लिए अभी अनुकूल माहौल नहीं है. अभी दो- दिन तक कोहरे की संभावना नहीं है. लेकिन 17, 18 दिसंबर के बाद कोहरा छा सकता है. इससे पहले पहाड़ों में गिर रही बर्फ का भी ग्वालियर और चंबल अंचल के मौसम पर कोई खास असर नहीं था, लेकिन अब शीतलहर का प्रकोप बढ़ा है और न्यूनतम तापमान में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है.

ग्वालियर। मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में मध्य प्रदेश ठंड की चपेट में आ सकता है. अरब सागर से आने वाली नमी में कमी के चलते प्रदेश भर में बादल हटने लगे हैं. अब ऐसे में ठंड ने जोर पकड़ लिया है. यही कारण रहा कि भोपाल समेत प्रदेश भर में रात के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. इसी प्रकार ग्वालियर शहर में भी एक बार फिर सर्दी का सितम लोगों की परेशानी का विषय बन सकता है. आने वाले कुछ दिनों मेंं सर्दी का सितम ज्यादा देखने को मिल सकता है. पिछले दो दिनों से शहर में न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस के आसपास है. जो 6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है.

शीत लहर के साथ बढ़ेगी सर्दी- मौसम वैज्ञानिक
  • शीतलहर से बढ़ेगी सर्दी

मौसम वैज्ञानिक सी के उपाध्याय ने बताया कि आने वाले दिनों में सर्दी बढ़ेगी. 17, 18 दिसंबर से शीतलहर चलने के कारण इसमें इजाफा होगा. दिलचस्प बात ये है कि 10, 11 दिसंबर तक लोगों को एहसास ही नहीं हो रहा था, कि यह दिसंबर का महीना चल रहा है, क्योंकि अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा चल रहा था, और लोगों को दिन में गर्मी का एहसास होता था, लेकिन 13 दिसंबर के बाद मौसम ने करवट ली, और यह तापमान अब निरंतर कम होता जा रहा है.

  • आने वाले दिनों में बढ़ेगी ठंडक

उधर मौसम विभाग का कहना है कि कोहरे के लिए अभी अनुकूल माहौल नहीं है. अभी दो- दिन तक कोहरे की संभावना नहीं है. लेकिन 17, 18 दिसंबर के बाद कोहरा छा सकता है. इससे पहले पहाड़ों में गिर रही बर्फ का भी ग्वालियर और चंबल अंचल के मौसम पर कोई खास असर नहीं था, लेकिन अब शीतलहर का प्रकोप बढ़ा है और न्यूनतम तापमान में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.