ग्वालियर। शहर में बीजेपी के सदस्यता ग्रहण समारोह के बाद कांग्रेस ने भी कार्यकर्ता सम्मेलन और सदस्यता ग्रहण समारोह का आयोजन किया. वहीं कांग्रेस ने ग्वालियर चंबल अंचल में अपनी ताकत दिखाने के लिए पूर्व मंत्रियों का दौरा करवाया. इस दौरान पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह ने ज्योतिरादित्य सिंधिया पर हमला बोला है.
जयवर्धन सिंह ने कहा की कमलनाथ सरकार ने ग्वालियर चंबल संभाग में जो सिंधिया के 26 विश्वासपात्र विधायकों को टिकट दिए थे, उन विधायकों ने अपने पद बेचकर और जनता का वोट बेचकर करोड़ों रुपए कमा लिए. जयवर्धन ने आम जनता से पूछा कि क्या इसमें कोई कमलनाथ सरकार की गलती थी.
जयवर्धन सिंह ने कहा कि कमलनाथ सरकार की गलती तो ये थी कि उन्होंने सिंधिया पर भरोसा करके उनके समर्थकों को टिकट दिया, लेकिन उन्होंने आपका यानी जनता का वोट गिरवी रख दिया.
अब वो फिर 50-60 दिनों में वोटिंग के लिए आपके पास आएंगे और फिर पैसे कमाने के लालच में आपके वोट को बेच देंगे. कांग्रेस के कार्यकर्ता को इस तरह की राजनीति से बचने की जरूरत है. जयवर्धन सिंह ने हुंकार भरते हुए कहा कि ग्वालियर चंबल संभाग की जनता को किसी भी तरह से परेशान होने की जरूरत नहीं है, कांग्रेस के नेता आपके साथ हैं.
आपको घबराने की जरूरत नहीं है. जयवर्धन सिंह ने ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनके समर्थकों पर हमला बोलते हुए कहा कि क्या राघोगढ़ में, राजगढ़ में, मंदसौर में या अन्य जगह चुनाव हो रहे हैं, नहीं, क्योंकि वहां के विधायक बिके नहीं हैं, वो जनता के साथ हैं और उन्होंने जनता का वोट नहीं बेचा. पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के बेटे जयवर्धन सिंह और अन्य पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता ग्वालियर में आयोजित कांग्रेस के सदस्यता अभियान कार्यक्रम में शामिल होने आए थे.