ग्वालियर। नए आधार कार्ड बनवाने और पुराने आधार कार्ड में सुधार करवाने के लिए इन दिनों डाकघरों पर भीड़ बढ़ रही है. नगर निगम और बैंकों में आधार कार्ड नहीं बनाने के कारण पूरा भार डाकघरों पर आ गया है, यही कारण है कि डाकघर में इन दिनों डेढ़ महीने की वेटिंग चल रही है. जिसे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
बता दें कि नया शिक्षण सत्र शुरू हो चुका है. छात्रवृत्ति, बैंक अकाउंट सहित दूसरी कागजी कार्रवाई में आधार कार्ड अनिवार्य किया गया है. वहीं कुछ लोगों को नया आधार कार्ड बनवाना है. लेकिन आधार कार्ड बनाने की प्रक्रिया लंबी होने के कारण अधिकांश लोग डाकघरों से बिना कार्ड बनवाए ही लौट जाते हैं.
डाकघर में डेढ़ महीने की वेटिंग चलने से लोगों की परेशानी और ज्यादा बढ़ गई है. इसके साथ ही पहले जिनके आधार कार्ड बने है, उन में कई गलतियां है. जिन्हें ठीक कराने के लिए भी डाकघर में लंबी लाइन लग रही है. डाकघर में भी दो सिस्टम है लेकिन एक सिस्टम खराब पड़ा हुआ है. इस मामले में डाक विभाग का कहना है कि जनमित्र केंद्र और बैंकों में आधार कार्ड नहीं बनने से डाकघरों पर बोझ बढ़ा गया है. जिससे उनका दूसरा काम प्रभावित हो रहा है. उनका कहना है कि लेकिन कोशिश कि जा रहा है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों के आधार कार्ड बन सकें.