ETV Bharat / state

कोरोना महामारी से अधिवक्ताओं की आर्थिक स्थिति खराब, प्रदर्शन कर मांगी सहायता राशि - आर्थिक स्थिति खराब

ग्वालियर में अधिवक्ताओं ने आर्थिक सहायता राशि की मांग को लेकर प्रदर्शन किया, अधिवक्ताओं का कहना है कि कोरोना महामारी के दौरान कोर्ट बंद रही, जिस वजह से वो आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं, ऐसे में उन्होंने आर्थिक सहायता राशि की मांग की है.

Lawyers struggling with financial crisis
आर्थिक तंगी से जूझ रहे अधिवक्ता
author img

By

Published : Jan 13, 2021, 9:05 AM IST

ग्वालियर। हाईकोर्ट की ग्वालियर खंडपीठ के अतिरिक्त महाधिवक्ता एमपीएस रघुवंशी और उनके साथ कई अधिवक्ताओं ने जिला न्यायालय के बाहर धरना दिया, धरना देने वाले अधिवक्ताओं का कहना है कि कोविड-19 के कारण समाज के महत्वपूर्ण अंग यानी वकीलों की भी स्थिति बेहद खराब हुई है, 9 महीने से कोर्ट में भौतिक रूप से सुनवाई स्थगित है, इस कारण कई अभिभाषक आर्थिक रूप से बेहद परेशान हैं.

आर्थिक तंगी से जूझ रहे अधिवक्ता

आर्थिक सहायता राशि की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन

स्टेट बार काउंसिल और हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के संयुक्त प्रयास से एक बड़ी धनराशि को अधिवक्ताओं में वितरित करने के लिए जमा किया गया था. लेकिन उस धनराशि का अभी तक वितरण सुनिश्चित नहीं हो सका है, जबकि 5 दिन पहले ही अतिरिक्त महाधिवक्ता रघुवंशी के साथ ही उनके समर्थकों ने बार एसोसिएशन के स्थान पर गठित की गई तदर्थ समिति को ज्ञापन सौंपा था.

  • अधिवक्ताओं का प्रदर्शन जारी

अधिवक्ताओं ने कहा था कि 11 जनवरी तक आर्थिक रूप से पिछड़े अधिवक्ताओं को राहत राशि मुहैया नहीं कराई जाएगी तो 12 जनवरी से उनका धरना शुरू होगा, तय कार्यक्रम के मुताबिक यह धरना जिला न्यायालय के अधिवक्ताओं ने शुरू कर दिया है, जिसकी अगुवाई हाई कोर्ट के अतिरिक्त महाधिवक्ता रघुवंशी ने की, उनका कहना है कि यदि जल्द ही तदर्थ समिति आर्थिक रूप से पिछड़े अधिवक्ताओं को राहत राशि मुहैया नहीं कराती है, तो आंदोलन को और ज्यादा तेज किया जाएगा.

ग्वालियर। हाईकोर्ट की ग्वालियर खंडपीठ के अतिरिक्त महाधिवक्ता एमपीएस रघुवंशी और उनके साथ कई अधिवक्ताओं ने जिला न्यायालय के बाहर धरना दिया, धरना देने वाले अधिवक्ताओं का कहना है कि कोविड-19 के कारण समाज के महत्वपूर्ण अंग यानी वकीलों की भी स्थिति बेहद खराब हुई है, 9 महीने से कोर्ट में भौतिक रूप से सुनवाई स्थगित है, इस कारण कई अभिभाषक आर्थिक रूप से बेहद परेशान हैं.

आर्थिक तंगी से जूझ रहे अधिवक्ता

आर्थिक सहायता राशि की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन

स्टेट बार काउंसिल और हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के संयुक्त प्रयास से एक बड़ी धनराशि को अधिवक्ताओं में वितरित करने के लिए जमा किया गया था. लेकिन उस धनराशि का अभी तक वितरण सुनिश्चित नहीं हो सका है, जबकि 5 दिन पहले ही अतिरिक्त महाधिवक्ता रघुवंशी के साथ ही उनके समर्थकों ने बार एसोसिएशन के स्थान पर गठित की गई तदर्थ समिति को ज्ञापन सौंपा था.

  • अधिवक्ताओं का प्रदर्शन जारी

अधिवक्ताओं ने कहा था कि 11 जनवरी तक आर्थिक रूप से पिछड़े अधिवक्ताओं को राहत राशि मुहैया नहीं कराई जाएगी तो 12 जनवरी से उनका धरना शुरू होगा, तय कार्यक्रम के मुताबिक यह धरना जिला न्यायालय के अधिवक्ताओं ने शुरू कर दिया है, जिसकी अगुवाई हाई कोर्ट के अतिरिक्त महाधिवक्ता रघुवंशी ने की, उनका कहना है कि यदि जल्द ही तदर्थ समिति आर्थिक रूप से पिछड़े अधिवक्ताओं को राहत राशि मुहैया नहीं कराती है, तो आंदोलन को और ज्यादा तेज किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.