ग्वालियर। शिवराज सरकार की एंटी माफिया मुहिम के तहत प्रदेशभर में माफिया के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. ग्वालियर के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के अलापुर पहाड़ी के पास प्रशासन की टीम ने अवैध निर्माण को हटाने की कार्रवाई की. जिसके बाद जिला प्रशासन ने 40 करोड़ रुपए की सरकारी जमीन को मुक्त कराया.
एसडीएम विनोद भार्गव ने बताया कि कलेक्ट्रेट के पास ही स्थित सिरोल क्षेत्र की अलापुर पहाड़ी पर भू माफिया रमेश गुर्जर, रुस्तम गुर्जर और उनके परिजनों ने पिछले कई सालों से कब्जा कर रखा था और इस सरकारी जमीन पर न केवल अवैध रूप से बड़ा मकान और घर बना रखा था, बल्कि उसने मवेशी भी पाल रखे थे. जिसके बाद पुलिस बल के साथ प्रशासन ने अतिक्रमण करने वाले रमेश गुर्जर और उत्तम सिंह गुर्जर के अवैध मकान को बुलडोजर की मदद से जमींदोज कर दिया.
प्रशासन ने अतिक्रमण को हटाने से पूर्व ही अतिक्रमणकारियों का सामान घर से बाहर निकालकर रखा दिया था. एसडीएम के मुताबिक प्रशासन ने 10 हजार स्क्वायर फीट सरकारी जमीन को मुक्त करा लिया है.