ग्वालियर। जिला प्रशासन की घोषणा के बाद भी सस्ती दर पर लोगों को प्याज नहीं मिल रही है. प्रशासन की पहल पर व्यापारियों ने रियायती दर पर प्याज की बिक्री शुरू की है. लक्ष्मीगंज मंडी में पहले दिन लगभग 1 हजार किलो प्याज बेची गई. इन दिनों प्याज की कीमतें आसमान छू रहीं हैं.
प्रशासन ने घोषणा की थी कि विदेश से आयात प्याज बेचने के लिए सरकार स्टॉल लगाएगी लेकिन अभी तक सरकार ने कोई ध्यान नहीं दिया है. कुछ व्यापारियों ने इंसानियत के तौर पर ये काम किया है.ग्राहकों को 40 से 60 रूपये प्रतिकिलो की प्याज लोगों को दी जा रही है, जबकि बाजार भाव 100 रूपये तक हैं. ग्राहकों और प्रशासन ने व्यापारियों की इस पहल की तारीफ की है.