ग्वालियर। शहर के बिरला नगर में रहने वाले 10वीं के छात्र ने फांसी लगाकर जान दे दी, मंगलवार से 10वीं की परीक्षा शुरू हो रही है. बताया जा रहा है कि मृतक मोबाइल में गेम खेलने में ज्यादा व्यस्त रहता था, ऊपर से पढ़ाई के अतिरिक्त बोझ से वह परेशान हो गया था, जिसके चलते उसने ये आत्मघाती कदम उठाया है.
अपनी मां और बहन के साथ रहने वाले नाबालिग छात्र के पिता की पहले ही मौत हो चुकी है, वह इस साल दसवीं की परीक्षा में शामिल होने वाला था, इससे पहले वह तीन बार दसवीं में फेल हो चुका था. छात्र को पबजी गेम की ऐसी लत लगी थी कि वह दिन-रात इसी गेम में व्यस्त रहता था. संभवतः इसी के चलते वह पढ़ाई नहीं कर पाया, जिससे वह मानसिक तनाव में आ गया और आत्महत्या कर ली.
परिजनों ने बताया कि पबजी गेम की लत के चलते कभी डांटा फटकारा भी नहीं था, फिर भी उसने ये आत्मघाती कदम उठाया, ये अब किसी को समझ नहीं आ रहा है कि उसने कोई सुसाइड नोट भी नहीं छोड़ा है, हजीरा पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.